Delhi DTC Recruitment 2022 Registration Begins: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Delhi Transport Corporation Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले बंपर भर्तियों (DTC Bharti 2022) का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (DTC Recruitment 2022) के माध्यम से असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर और असिस्टेंट फोरमैन के 357 पदों (Delhi Sarkari Naukri) पर भर्ती होनी है. ताजा जानकारी ये है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी डीटीसी के इन पदों (Delhi Government Job) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो दिल्ली परिवहन निगम (DTC Jobs) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये है लास्ट डेट -


दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के इन पदों (DTC Recruitment 2022) पर आवेदन 18 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 04 मई 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


इस वेबसाइट की लें मदद -


डीटीसी के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको दिल्ली परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - dtc.delhi.gov.in इन पदों के बारे में डिटेल्स देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – www.dtc-rp.com


वैकेंसी डिटेल्स –


डीटीसी दिल्ली में निकले पदों का अलग-अलग विवरण इस प्रकार है.


असिस्टेंट फोरमैन (रिपेयर एंड मेंटीनेंस) – 112 पद


असिस्टेंट फिटर (रिपेयर एंड मेंटीनेंस) – 175 पद


असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (रिपेयर एंड मेंटीनेंस)  – 70 पद


शैक्षिक योग्यता –


डीटीसी के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के हिसाब से अलग है. बेहतर होगा विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक नोटिस चेक कर लें. 04 मई को शाम पांच बजे तक ही इन पदों के लिए एप्लीकेशन भेजे जा सकते हैं.


सैलरी कितनी होगी –


इन पदों के लिए सैलरी पद के अनुसार अलग है. असिस्टेंट फोरमैन पद के लिए सैलरी 35,400 रुपए प्लस 10974 रुपए डिए मिलाकर 46374 रुपए है. वहीं फिटर और इलेक्ट्रीशियन पद के लिए सैलरी 17693 रुपए है. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें.


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: PGIMER चंडीगढ़ में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बी.कॉम पास करें अप्लाई, 80 हजार होगी सैलरी 


Delhi Job Alert: डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI