DU Motilal Nehru College Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Bharti 2022) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने कुछ समय पहले गैर-शिक्षक पदों (DU Motilal Nehru College Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों (Delhi University Jobs) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए (Delhi Sarkari Naukri) अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आप अभी तक किसी वजह से अप्लाई न कर पाएं हों तो अब कर दें. आज यानी 23 मई 2022 दिन सोमवार आवेदन करने की लास्ट डेट है. आज के बाद आप इन पदों (Delhi Government Job) के लिए फॉर्म नहीं भर सकेंगे.


कॉलेज की वेबसाइट से करें अप्लाई –


दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में निकले इन पदों (Delhi University Motilal Nehru College Recruitment 2022) पर आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन (Motilal Nehru College Non-Teaching Posts) दोनों तरह से हो सकते हैं. चूंकि अब ऑफलाइन आवेदन के लिए समय न के बराबर है इसलिए आप कॉलेज की वेबसाइट www.mlncdu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल्स –


डीयू के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर कुल 15 भर्तियां निकली हैं. इनका डिटेल इस प्रकार है.


सीनियर असिस्टेंट - 2 पद


असिस्टेंट (यूडीसी) - 2 पद


फिजिक्स लैब असिस्टेंट - 2 पद


जूनियर असिस्टेंट - 4 पद


लाइब्रेरी अटेंडेंट - 4 पद


लैब अटेंडेंट - 1 पद


कौन है आवेदन के लिए योग्य –


डीयू के इस कॉलेज में निकले पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर ये समझ लें कि इनके लिए संबंधित विषय से दसवीं, बारहवीं और स्नातक किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस नोटिस में डिटेल्स देखे जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: पंजाब में Planning Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


JNU PG Admissions 2022: जेएनयू ने PG कोर्सेस के लिए भी चुना CUET, इस साल से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI