NIT Delhi Professor Recruitment 2022: दिल्ली (Delhi) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (National Institute of Technology, Delhi) में भर्तियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (National Institute of Technology Recruitment 2022) के प्रोफेसर पदों (NIT Delhi Professor Bharti 2022) पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि एनआईटी दिल्ली (NIT Delhi Professor Recruitment 2022) के इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया इस समय चल रही है. इसलिए आवेदन में देरी न करें.
इस वेबसाइट से इस तारीख के पहले करें अप्लाई –
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (NIT, Delhi Recruitment 2022) के प्रोफेसर पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – nitdelhi.ac.in ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2022 है. लास्ट डेट के पहले जरूर फॉर्म भर दें.
वैकेंसी विवरण –
एनआईटी दिल्ली का यह भर्ती अभियान प्रोफेसर के 6 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिसमें से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में 2-2 वैकेंसी हैं. यानी प्रति विभाग दो वैकेंसी भरी जानी हैं.
आवेदन शुल्क –
एनआईटी दिल्ली के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना है. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 500 रुपए देने हैं. अन्य विषयों में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यहां क्लिक करके देखें नोटिस. ये है अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक.
यह भी पढ़ें: