Safdarjung Hospital New Delhi Recruitment 2022: सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली (Safdarjung Hospital New Delhi) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां ओटी सहायक से लेकर अन्य कई पदों (Safdarjung Hospital New Delhi Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवरों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो सफदरजंग अस्पताल के इन पदों (Delhi Government Job) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से इस बारे में डिटेल में जानकारी पा सकते हैं. लेकिन याद रहे कि इन पदों (Delhi Sarkari Naukri) पर आवेदन ऑनलाइन न होकर ऑफलाइन ही होंगे.


इस वेबसाइट से देखें डिटेल –


सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली में निकली इन वैकेंसीज का डिटेल देखने के लिए आप अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – vmmc-sjh.nic.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट इंप्लॉयमेंट न्यूजपेपर में विज्ञापन प्रकाशित होने के तीस दिन के अंदर है.


वैकेंसी विवरण –


सफदरजंग हॉस्पिटल में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है.


ओटी असिस्टेंट – 14 पद


प्लास्टर टेक्निशियन – 4 पद


टेलीफोन ऑपरेटर – 2 पद


क्या है योग्यता –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब कुछ पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.


इस पते पर भेजें आवेदन –


सफदरजंग अस्पताल के इन पदों पर केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन पत्र भरें और साथ में सभी जरूर डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर भेज दें - चिकित्सा अधीक्षक, सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली - 110029 बैंक ऑफ बड़ौदा के पास. आवेदन अस्पताल के डायरी और डिस्पैच अनुभाग में डालें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


DU Admission 2022: DU में दाखिले की राह नहीं होगी आसान, CUET में समान अंक आने पर कैसे मिलेगा एडमिशन? जानिए 


Uttarakhand Job News: उत्तराखंड में अगस्त महीने से चलेगा विशेष भर्ती अभियान, इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे 3000 पद


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI