Delhi Police SI Bharti 2022: SSC दिल्ली पुलिस और CAPF सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए Option Form जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SSC Delhi Police & CAPF SI Exam 2020: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई पदों के लिए ऑप्शन फॉर्म रिलीज कर दिया है. इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड.
SSC Delhi Police & CAPF SI Exam 2020 Option Form Released: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission Recruitment 2022) ने दिल्ली पुलिस (SSC Delhi Police Bharti 2022) और सीएपीएफ (CAPF Recruitment 2022) में सब इंस्पेक्टर पदों (SSC Delhi Police & CAPF SI Recruitment 2022) के लिए ऑप्शन फॉर्म (SSC Delhi Police & CAPF Exam 2020 Option Form) रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पेपर टू पास कर लिया है वे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC Recruitment 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विकल्प फॉर्म भर सकते हैं और वे कौन से पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, इस बारे में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी (Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in
ये पांच विकल्प हैं कैंडिडेट्स के पास –
एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई पदों (SSC Delhi Police & CAPF SI Recruitment 2022) के लिए हो रही इस परीक्षा के अंतर्गत कैंडिडेट्स को इन पांच विकल्पों में से चुनाव करना है.
- दिल्ली पुलिस सब- इंस्पेक्टर (Delhi Police SI)
- बीएसएफ सब- इंस्पेक्टर (BSF SI)
- सीआईएसएफ सब- इंस्पेक्टर (CISF SI)
- सीआरपीएफ सब- इंस्पेक्टर (CRPF SI)
- आईटीबीपीएफ सब- इंस्पेक्टर (ITBPF SI)
- एसएसबी सब- इंस्पेक्टर (SSB SI)
ऐसे डाउनलोड करें फॉर्म –
- फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, “Detailed Option Form of Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2020”.
- इस पर क्लिक करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- यहां से फॉर्म डाउनलोड करें, भरें और प्रक्रिया पूरी हो जाने पर इसकी हार्ड कॉपी निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकती है.
यह भी पढ़ें:
UP Board Result 2022 Live: कब आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां पढ़ें हर अपडेट
AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI