SSC Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए SSC ने जारी किया नोटिस, भरे जाएंगे 800 से अधिक पद
Delhi Police Recruitment 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यहां देखिए सभी डिटेल्स.
SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 Notification Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC Bharti 2022) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police Bharti) में हेड कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती (Delhi Police Head Constable Recruitment 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट्स अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई (Delhi Government Jobs) कर सकते हैं. नोटिस रिलीज होने के साथ ही पदों की संख्या भी साफ हो गई है. एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल पदों पर (SSC Delhi Police Bharti 2022) 800 से ज्यादा वैकेंसी निकली हैं. नोटिस देखने के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट जा सकते हैं जिसक पता है - ssc.nic.in
ये है लास्ट डेट -
एसएससी दिल्ली पुलिस के इन पदों (SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 जून 2022 है. वहीं इन पदों (Delhi Police Head Constable Bharti) के लिए फीस भरने की अंतिम तारीख 17 जून 2022 है. इसी प्रकार एप्लीकेशन में बदलाव करने की अंतिम तारीख 21 से 25 जून 2022 तय की गई है.
सीबीटी परीक्षा से होगा चयन -
इन पदों पर चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं है. सांकेतिक शेड्यूल सितंबर 2022 महीने का बताया जा रहा है. परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों से होगी.
वैकेंसी विवरण –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 835 पद भरे जाएंगे. इसमें से 559 पद पुरुष कैंडिडेट्स और 276 पद महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं. विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.
12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई –
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसके अलावा कैंडिडेट को इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग आनी चाहिए.
कितनी सैलरी मिलेगी -
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25,000 से लेकर 81,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी. आवेदन शुल्क 100 रुपए है. आरक्षित श्रेणी और पीएच कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: