Delhi School Admissions 2022: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अब EWS कैटेगरी के छात्रों को इस तारीख तक मिलेगा एडमिशन, ये है नया आदेश
Delhi Private School Admissions 2022: दिल्ली के निजी स्कूलों में अब ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के छात्रों को इस तारीख तक दिया जाएगा प्रवेश. डीओई ने बढ़ायी लास्ट डेट.
Delhi Private School Admissions 2022 For EWS & DG Category: दिल्ली (Delhi) के ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी (Delhi EWS, DG Admissions 2022) के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली (DoE Delhi) ने प्राइवेट स्कूलों में इस कैटेगरी के छात्रों के एडमिशन लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब प्राइवेट स्कूलों को इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन और डिसएडवांटेज्ड छात्रों (Delhi Private School EWS Admissions 2022) को 15 जून 2022 तक एडमिशन देना होगा. सर्कुलर में डीओई ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी कंडीशन में सभी स्कूलों (Delhi School Admissions 2022) को ये नियम मानना होगा.
स्कूल से मिल रही थी शिकायतें –
टीओआई की रिपोर्ट के मतुबिक दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Directorate Of Education, Delhi) को ये आदेश तब देना पड़ा जब उन्हें बहुत से स्कूलों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. दरअसल ऐसे बहुत से छात्र जिनका ड्रॉ में चयन हुआ था को प्राइवेट स्कूल (Delhi EWS, DG Admissions 2022) कई वजहों से एडमिशन देने में आना-कानी कर रहे थे.
क्या है डीओई का नया आदेश –
डीओई ने अपने आदेश में कहा है कि अगर आवेदन पत्र में दिए गए पते पर कैंडिडेट रह रहा है तो उसे किसी भी स्थिति में एडमिशन देने से मना नहीं किया जाएगा. इसके पीछे कोई कारण वैलिड नहीं माना जाएगा. जिसमें स्कूल से छात्र के घर की दूरी का नियम, वैरीफिकेशन की रिपोर्ट में कोई समस्या जैसी वजहों को आधार नहीं बनाया जा सकता.
डीओई का ये नियम समान रूप से सभी स्कूलों पर लागू होगा और सभी को ये नियम मानना होगा. न मानने पर स्कूलों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI