Delhi Government School Class 10 & 12 Non Plan Admissions 2022: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) में क्लास दसवीं और बारहवीं में नॉन-प्लान एडमिशन (Delhi Government Schools Non-Plan Admissions 2022) आज यानी 25 अप्रैल 2022 दिन सोमवार से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो दिल्ली के नागरिक हैं और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 9वीं और 11वीं पास कर चुके हैं, वे इनके लिए आवेदन करने के योग्य हैं. नॉन-प्लान एडमिशन यानी गैर योजनाबद्ध प्रवेश (Delhi Government School Class 10th & 12th Non-Plan Admissions 2022) आज से शुरू होकर 04 मई 2022 तक चलेंगे. कैंडिडेट इस समय सीमा के अंदर अप्लाई कर सकते हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन –


दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास दसवीं और बारहवीं में नॉन-प्लान एडमिशन के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा. ये कॉमन प्रवेश परीक्षा 11 मई 2022 के दिन आयोजित होगी, जिसका रिजल्ट 13 मई 2022 के दिन घोषित कर दिया जाएगा.


क्या है एज लिमिट –


कक्षा दस में एडमिशन के लिए फिक्स एज लिमिट 14 से ज्यादा और 16 से कम है. जबकि क्लास बारह में एडमिशन के लिए आयु सीमा 16 से अधिक और 18 से कम रखी गई है. हालांकि स्पेशल केसेस में कैंडिडेट्स को इसमें छूट मिलेगी. बस इसके लिए कैंडिडेट को अपने आवेदन के साथ एप्लीकेशन लगाना होगा और वजह बतानी होगी कि क्यों वह समय से एडमिशन नहीं ले पाया.


किन्हें मिलेगी छूट -


इन स्पेशल केसेस में वे बच्चे आते हैं जिनके माता-पिता या किसी एक की कोरोना से डेथ हुई हो. कोई पैरेंट या बच्चा किसी लंबी बीमारी से ग्रसित रहा हो या उसे किसी प्रकार का ट्रामा हुआ हो. बताए गए प्रारूप में आवेदन करके आप छूट पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, जानिए क्या है योग्यता और कब तक कर सकते हैं अप्लाई 


MP Government Job: भोपाल के Barkataullah Vishwavidyalaya में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये है लास्ट डेट