Delhi School Admissions 2022: दिल्ली के स्कूलों में EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन लेने का आखिरी मौका, लास्ट डेट में बचे हैं दो दिन
Delhi EWS Admissions 2022: दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के छात्रों के एडमिशन लेने की लास्ट डेट पास आ गई है. इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश.
![Delhi School Admissions 2022: दिल्ली के स्कूलों में EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन लेने का आखिरी मौका, लास्ट डेट में बचे हैं दो दिन Delhi School Admissions 2022 For EWS and DG Category Students Last Date soon apply before 15 June 2022 Delhi School Admissions 2022: दिल्ली के स्कूलों में EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन लेने का आखिरी मौका, लास्ट डेट में बचे हैं दो दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/be1d922ecf17c450d37b51f087e39b24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Private School Admissions 2022 For EWS & DG Category Last Date Soon: दिल्ली (Delhi) के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी (Delhi EWS, DG Admissions 2022) के छात्रों के लिए एडमिशन लेने का अंतिम मौका है. इस श्रेणी के छात्रों को डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली (DoE Delhi) द्वारा एडमिशन के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था. ये समय सीमा भी अब पूरी होने वाली है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Directorate Of Education Delhi) के आदेश के मुताबिक दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों (Delhi Private School Admissions 2022) में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 15 जून 2022 तक एडमिशन दिया जाना है.
डीओई ने आगे बढ़ायी थी एडमिशन की तारीख -
बता दें कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी (Delhi Private School EWS & DG Candidates Admissions 2022) के छात्रों के लिए डीओई ने एडमिशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई थी, जो अब पास आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे जल्द से जल्द प्रवेश (Delhi School Admissions 2022 Last Date) के लिए आवेदन कर दें.
क्या कहना था डीओई का –
डीओई ने इस बाबत जारी आदेश में कहा था कि ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के कैंडिडेट्स को किसी भी स्थिति में एडमिशन देने से मना नहीं किया जाएगा. स्कूल किसी भी कारण को आधार बनाकर एडमिशन के लिए मना नहीं कर सकते. जैसे स्कूल से छात्र के घर की दूरी का नियम, वैरीफिकेशन की रिपोर्ट में आयी कोई समस्या वगैरह. ये नियम सभी स्कूलों के लिए था.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)