Flood warning for Delhi: दिल्ली में स्कूल के साथ प्रगति मैदान सुरंग भी बंद, बढ़ा यमुना का जलस्तर, बाढ़ का खतरा बरकरार
Delhi Pragati Maidan Tunnel Closed: दिल्ली सरकार ने यमुना में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अधिकारियों से आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश और हरियाणा सरकार द्वारा पानी छोड़ने की वजह से यमुना के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बारिश थमने के बावजूद बरकरार है. वहीं दिल्ली में लगातार भारी बारिश की वजह से उत्पन्न हालात को देखते हुए आप सरकार ने आज सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है.
भारी बारिश की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि दिल्ली सटे गुरुग्राम और नोएडा में भी लोकल प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. गुरुग्राम में तो बारिश की वजह से दिल्ली से भी बुरे हालात हैं. वहां के लोग पिछले तीन दिनों से जलभराव की वजह से परेशान हैं. प्रगति मैदान और आसपास के इलाकों में जलभराव को देखते हुए प्रगति मैदान के सुरंग को बंद कर दिया गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के भी कई इलाकों में जलभराव की समस्या ने प्रशासन के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है.
हेल्पलाइन पर जलभराव को लेकर आईं 100 ज्यादा कॉलें
दिल्ली लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिनभर में कई इलाकों से 100 से ज्यादा कॉलें आईं, जिनपर जलभराव की सूचना दी गई. अधिकारी ने कहा कि शनिवार और रविवार को लगातार बारिश के बाद रिंग रोड और इंडिया गेट को जोड़ने वाली प्रगति मैदान सुरंग को पूरे दिन यातायात के लिए बंद कर दिया गया. प्रगति मैदान से निर्माण अपशिष्ट को सुरंग की ओर छोड़ा जाता है, जिससे जलभराव हो जाता है. पीडब्लूडी के अधिकारियों के मुताबिक हमने इस मामले पर डीजेबी के अधिकारियों को पत्र लिखा है. यहां तक कि पुलिस में भी शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है. पीडब्लूडी के अधिकारियों ने कहा कि मिंटो रोड ब्रिज डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बंद रहा, क्योंकि पास में दिल्ली जल बोर्ड के नालों के उफान पर होने के कारण वहां पानी भर गया था.
मथुरा रोड सरकारी आवास जलमग्न
दिल्ली सरकार में पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने मथुरा रोड इलाके में स्थित सरकारी आवास और आसपास के इलाकों भी पानी भरने के बाद जलभराव वाली सड़कों का जायजा लिया. आतिशी ने रविवार को अपने विभाग के अधिकारियों के साथ जलमग्न तिलक ब्रिज अंडरपास और जखीरा अंडरपास पहुंचीं. मंत्री ने तिलक ब्रिज और जखीरा अंडरपास स्थित पंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया और शहर में जलभराव की स्थिति का आकलन करने के लिए पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में मानसून नियंत्रण कक्ष भी गईं. बारिश से उत्पन्न हालात का जायजा लेने बाद के मंत्री आतिशी ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में सिर्फ 12 घंटे में 126 मिमी और 24 घंटे में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हुई.
नालों की सफाई पर जोर
वहीं दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जलभराव पर नियंत्रण के लिए लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड और एमसीडी के अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली में अपने निर्वाचन क्षेत्र के पास के कई इलाकों निरीक्षण किया. सरकारी बयान में कहा गया है कि मंत्री ने नालों को साफ करने और निवासियों को तत्काल राहत प्रदान करने का निर्देश दिया. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने एक आदेश में कहा, "पहली चेतावनी जारी की जा रही है क्योंकि शाम 4 बजे हथनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 1,05,453 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
CWC ने भी जारी की चेतावनी
सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है. जागरूकता बढ़ाने और नदी के तटबंधों के भीतर रहने वाले लोगों को चेतावनी देने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को भी तैनात किया गया है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने चेतावनी दी कि दिल्ली में यमुना में जल स्तर बढ़ रहा है और मंगलवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की उम्मीद है.