Delhi School Mini Snack Break: बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में अल्पाहार अवकाश शुरू करने और माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार स्कूलों को समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया गया है. उसके अनुसार यह अवकाश भोजनावकाश से ढाई घंटे पहले होना चाहिए.


स्कूलों से अल्पाहार के लिए साप्ताहिक चार्ट तैयार करने को कहा गया है और उसमें प्रति दिन मौसम के फल, अंकुरित अनाज, भूने चने, मूंगफली आदि में से कोई तीन विकल्प पेश करने को कहा गया है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने विद्यालयों को गृह विज्ञान के अध्यापकों के परामर्श से कक्षा वार परामर्श सत्र आयोजित करने, स्वास्थ्यवर्धक आहार और अध्ययन, शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक विकास के बीच संबंध पर विस्तार से बताने को कहा गया है.


सरकारी स्कूलों के बच्चों के मिलेगा एक अतिरिक्त भोजन
गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अल्पाहार अवकाश शुरू होने से बच्चों को एक अतिरिक्त भोजन मिलेगा, जो पोषण संबंधी अंतर को कम कर सकता है. ऐसे में कुपोषण से बच्चों को बचाने में काफी मदद मिल सकती है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार की तरफ से स्कूलों को खाद्य पदार्थों के तीन विकल्पों की पेशकश करने के लिए कहा गया है, जिसमें मौसमी फल, अंकुरित अनाज, सलाद, भुने हुए चने और मूंगफली शामिल होने चाहिए. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार योजनाकार प्रत्येक कक्षा में प्रदर्शित किया जाना चाहिए. छात्रों को सुझाई गई वस्तुएं किफायती होनी चाहिए और उन्हें अल्पाहार के दौरान खाया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Delhi Govt Rojgar Bazaar Portal: अगर आप भी दिल्ली में बैठे हैं बेरोजगार, केजरीवाल सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ