Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों के मामले में अब पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच में जुटी हुई है. इसी बीच धमकी भरे ईमेल के एक पुराने मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को ट्रेस किया है.
स्पेशल सेल के सूत्रों मुताबिक, इस बच्चे ने अपने ही स्कूल में बम की धमकी का ईमेल भेजा था. आईपी एड्रेस ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम उसके घर पहुंची. पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि ये शरारत उसी ने की थी. इसके बाद बच्चे की काउंसलिंग की गई और उसको छोड़ दिया गया. उसके माता-पिता को बच्चे पर नजर रखने की हिदायत भी दी गई है.
बाकी धमकियों में बच्चे का कोई हाथ नहीं
हालांकि, स्पेशल सेल के मुताबिक दिल्ली के कई स्कूलों को बम की जो धमकियों के लिए जो ग्रुप मेल आ रहे हैं, उसमें इस बच्चे का हाथ नहीं है. कई स्कूलों को मिलने वाली धमकी के पीछे किसी और की ही साजिश है, जिसका पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.
अभिभावकों में डर का माहौल
शनिवार की सुबह दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम को बॉम्ब थ्रेट मिला जिसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही फायर को इन्फॉर्म किया गया, तकरीबन 2 घंटे तक चली जांच के बाद स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फायर डिपार्टमेंट के पास कॉल सुबह 6:09 पर पहुंची जिसके बाद इसके बाद फायर की गाड़ी यहां पहुंची और पुलिस ने अपनी जांच शुरू की, हालांकि स्कूल को यह बम थ्रेड किस वक्त मिला इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
शनिवार और रविवार स्कूल की छुट्टी होती है, जिस वजह से स्टूडेंट स्कूल नहीं पहुंचे थे. हालांकि, कुछ स्टूडेंट्स को एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने के लिए स्कूल आना था. लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से सुबह ही उनको स्कूल आने से मना कर दिया गया था. इस मामले में जांच के बाद इसको हॉक्स कॉल बताया गया है.
बीते दिन 6 स्कूलों को मिली थी धमकी
दिल्ली के छह प्राइवेट स्कूलों को शुक्रवार की सुबह भी बॉम्ब थ्रेट मिला था. इन छह स्कूलों में भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पूरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव, वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल थे.
शुक्रवार को सभी स्कूलों में पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन टीम से स्कूल की जांच करवाई जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मौके पर एहतियातन फायर और एंबुलेंस भी मौजूद रही थी. पुलिस ने स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से पूछताछ की हालांकि जो ईमेल स्कूल को मिला था उसमें 13 और 14 दिसंबर दोनों ही दिन को लेकर थ्रेट दिया गया था.
9 दिसंबर को भी आ चुकी है ऐसी ही धमकी
इससे पहले 9 दिसंबर को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिली थी जिसमें दिल्ली के कई नामी स्कूल शामिल थे. लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद मौके पर जांच के लिए जब पुलिस टीम पहुंचती है तो मौके से जानकारी के मुताबिक यह हॉक्स कॉल निकलता है लेकिन आखिर इसके पीछे कौन है और लगातार इस तरह बम थ्रेड मिलना स्कूल प्रशासन स्टूडेंट और अभिभावकों के बीच पैनिक क्रिएट करता है.
बम थ्रेट पर शुक्रवार और शनिवार को कई अभिभावकों से बातचीत करने पर पता चला के वह अपने बच्चों को स्कूल भेजते हुए डरने लगे है क्योंकि कई बार ऐसा हुआ है कि उनको बच्चों को स्कूल भेजने के बाद वापस लेने आना पड़ा क्योंकि स्कूल को थ्रेट मिला. हालांकि अभिभावक इस बात को भी कहते हैं कि उन्हें स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर यकीन है लेकिन वह चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस जांच करके की आखिर इसके पीछे कौन लोग शामिल है इसका पता चले.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के DPS सहित कई स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी, एक हफ्ते में तीसरा मामला