Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, 9 दिनों में पांचवी घटना
School Bomb Threat: दिल्ली में सोमवार को 20 स्कूलों को बम रखने होने की फर्जी सूचना मिली. यह राष्ट्रीय राजधानी में बीते 9 दिनों में ईमेल के जरिए स्कूलों में बम होने की झूठी जानकारी देने का पांचवां मामला है.
Delhi School Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली. नौ दिनों बम की धमकी की ये पांचवी घटना है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को डीपीएस आरके पुरम सहित करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे. साथ ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल से बम की धमकी के बारे में एक कॉल आई थी.
दिल्ली फायर सेवा के अधिकारी के मुताबिक दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दल और डॉग स्क्वायड के कर्मियों ने सूचना मिलने के तत्काल बाद स्कूलों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अधिकारी ने बताया कि कुछ और स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले हैं और सभी मामलों में जांच जारी है.
10वीं और 12वीं के लिए ऑफलाइन मोड में होगी पढ़ाई
हालांकि, स्कूलों को पांचवीं बार बम की धमकी मिलने से पहले दिल्ली में प्रदेषण की स्थिति बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया था. ग्रैप-4 लागू होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने मंगलवार को स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर स्विच कर दिया था. इससे मंगलवार को बम की सूचना मिलना स्कूल प्रबंधन के लिए कम तनाव भरा साबित हुआ.
ग्रैप-4 के संशोधित नियमों में अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कक्षा 6 से 9 और 11 के छात्रों के लिए कक्षाएं चरण 4 के तहत हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन) में संचालित हुई. सिर्फ कक्षा 10 और 12 के छात्रों का पहले की तरह ऑफलाइन मोड में क्लास के लिए स्कूल में आने को कहा गया था.
CAA की बरसी पर जामिया में हुई नारेबाजी, वाम छात्रों का दावा- 'जेल में बंद छात्रों को किया गया याद'