Delhi School Bomb Threat:  पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली के स्कूलों में धमकी भरे मेल आ रहे हैं. आये दिन धमकियां मिलने से दिल्ली के अभिभावकों और बच्चों में खौफ का माहौल है. लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने तक से डरने लगे हैं. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की कई टीमें स्कूलों को मिलने वाली धमकियों की जांच में जुटी हैं. 


दिल्ली पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये मेल कौन कर रहा है? इस बीच पुलिस ने तीन स्कूलों को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकार अभिभावकों को होश उड़ जाएंगे और उन्हें अपने बच्चों पर ही तरस आएगा. 


बम की धमकी के पीछे छात्रों का हाथ 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल्स के पीछे और कोई नहीं बल्कि स्कूल के ही छात्र हैं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 29 नवंबर को रोहिणी सेक्टर-13 के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को मिले धमकी भरे ई-मेल की जांच में स्कूल के 7वीं कक्षा के एक छात्र और उसकी बहन की पहचान की गई. 


छात्रों ने बताई ये वजह 


पूछताछ में दोनों ने बताया कि परीक्षा की तैयारी ठीक न होने के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया. इन बच्चों को समझाकर और चेतावनी देकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया.


ईमेल भेजने के लिए वीपीएन का किया इस्तेमाल 


इसी तरह रोहिणी के दिल्ली सिटी स्कूल में भी बम धमकी का ई-मेल भेजने वाले छात्र का पता चला. उसने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल कर धमकी भरा ई-मेल भेजा था. उसका मकसद भी स्कूल को बंद कराना था. 


पश्चिम विहार स्थित एक स्कूल में बम धमकी वाले ई-मेल की जांच में भी ये सामने आया कि मेल भेजने वाला छात्र था. उसने भी निजी कारणों से ये कदम उठाया. हालांकि, बाकी स्कूलों को मिल रही सामूहिक धमकियों में इन छात्रों की कोई भूमिका नहीं पाई गई है.


धमकी देने का ऐसे आया आइडिया 


दिल्ली पुलिस का कहना है स्कूलों को जो लगातार धमकियां मिल रही हैं, उन सामूहिक धमकियों को देखकर इन सभी छात्रों को ये आइडिया आया. फिलहाल, जांच जारी है और अभी तक यह पता चल पाया है कि आखिरकार जो लगातार स्कूलों को धमकी दे रहे हैं, उसमें किसका हाथ है? 


Delhi Election 2025: 'दलित छात्रों को झूठे सपने दिखा गुमराह कर रहे AAP नेता', देवेंद्र यादव का आरोप