Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल बस (टेंपो ट्रैवलर) में आग लग गई जिसमें 21 बच्चे और ड्राइवर मौजूद था. हालांकि समय रहते सभी बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया गया और चालक भी सुरक्षित बच गया है. दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेक्टर 7 के साईं बाबा मंदिर टी-प्वाइंट डिस्पेंसरी के पास यह आग लगी. आग लगने की सूचाना दमकल विभाग को दोपहर 2: 14 पर मिली.  


दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची


सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. सड़क के किनारे खड़ी एक स्कूल बस टेंपो ट्रैवलर में धीरे-धीरे आग लगी और देखते ही देखते आग ने टेंपो ट्रैवलर को पूरी तरीके से अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि आसपास खड़ी तीन गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मिनी स्कूली बस बच्चों को स्कूल से लेकर घर जा रही थी तभी इसमें अचानक आग लग गई.



बच्चों और बस चालक को सुरक्षित निकाला गया


दमकल विभाग के अनुसार रोहिणी के सेक्टर-7 में बाल भारती पब्लिक स्कूल की एक स्कूल बस में आग लग गई. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बस में  21 बच्चे और बस चालक मौजूद थे. सभी बच्चों और बस चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है.


ये भी पढ़ेंः Delhi News: नोएडा से गाजियाबाद जाने के लिए जल्द सिग्नल फ्री होगा ये गोल चक्कर, तैयार हो रहा है मास्टर प्लान


New Delhi: दिल्ली मेट्रो के ई-ऑटो के संचालन की कमान संभालेंगी महिलाएं, 300 को दी जा रही ड्राइविंग ट्रेनिंग