कोरोना की एक के बाद एक आ रही लहरों ने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया है. पढ़ाई से लेकर व्यापार तक शायद ही कोई क्षेत्र हो जो जिससे प्रभावित न हुआ हो. स्कूल से लेकर कॉलेज तक सब बार-बार बंद किए गए. ऑनलाइन क्लासेस हुईं और परीक्षाएं भी. पढ़ाई का जो स्वरूप किसी ने कभी नहीं सोचा था वह सामने आया. कितने ही छात्र बिना परीक्षा के पास कर दिए गए क्योंकि पढ़ाई से ज्यादा जरूरी थी जान जिसे बचाने के लिए ये फैसले हुए.


इस बीच लगभग हर राज्य में स्कूल खोले और बंद किए गए लेकिन दिल्ली में कोरोना के साथ ही पॉल्यूशन ने ऐसा जीना मुहाल किया कि स्कूल अधिकतर समय एक न एक वजह से बंद ही रहे. आइए जानते हैं दिल्ली में मार्च 2020 से अब तक कितने दिन बंद रहे स्कूल.


कितने दिन बंद रहे स्कूल और कब-कब खुले –



  • दिल्ली में सबसे पहले कोरोना की पहली लहर आते ही सावधानी बरतते हुए 15 मार्च 2020 को स्कूल बंद कर दिए गए.

  • 18 जनवरी 2021 को केवल क्लास दस और बारह के लिए स्कूल खोले गए.

  • इसके बाद 05 फरवरी को नौंवी और ग्यारहवीं के लिए भी स्कूल खोल दिए गए. छोटे बच्चों के स्कूल अभी भी बंद ही रहे.

  • हालात बिगड़े और 09 अप्रैल को फिर से सभी स्कूल बंद कर दिए गए.

  • स्थिति थोड़ी सुधरी तो 01 सितंबर को नौंवी से बारहवीं तक के लिए स्कूल खोले गए.

  • अंतत: सभी कक्षाओं के लिए 01 नवंबर से स्कूल खोल दिए गए.

  • स्कूल खुलने के 15 दिन के अंदर ही यानी 15 नवंबर को फिर से सभी स्कूल बंद कर दिए गए.

  • इसके बाद महीने की आखिर यानी 29 नवंबर को स्कूल खुले और 03 दिसंबर को यानी चार दिन बाद ही बंद कर दिए गए.

  • इसके बाद 18 दिसंबर को क्लास 6 से 12 के लिए स्कूल आंशिक रूप से खुले और 29 दिसंबर 2021 को फिर बंद हो गए.


यह भी पढ़ें:


Delhi Vaccination: दिल्ली में 85 फीसदी बच्चों को लगी वैक्सीन, स्कूल खुलने को लेकर मनीष सिसोदिया ने दिया ये बयान 


UP News: यूपी TET की परीक्षा में पकड़ा गया, ‘मुन्ना भाई’, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़