Delhi School Examination Date 2022-23: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और एनडीएमसी स्कूलों की परीक्षा के लिए टाइम टेबल सोमवार को जारी कर दिया. शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली के सरकारी और एनडीएमसी स्कूलों में 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी. कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी. वहीं, कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी और कक्षा तीन की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी. सभी कक्षा की परीक्षाएं 18 मार्च तक समाप्त हो जाएंगी.
ये है परीक्षा का समय
9वीं और 11वीं कक्षा की 2022-23 सत्र की वार्षिक परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर 5:30 बजे तक चलेगी. वहीं, कक्षा 3 से 8 तक की परीक्षाएं 2:30 से 5:00 तक होंगी.
छात्रों और अभिभावकों से मांगे गए सुझाव
वार्षिक परीक्षा को लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से टाइम टेबल जारी करने के साथ ही शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से भी कक्षा में बेहतर माहौल और वातावरण के लिए सुझाव मांगे गए हैं. इसके अलावा परीक्षा संबंधित अन्य तैयारियों को पूरा करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं .
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आवश्यक दिशा-निर्देश
- सभी स्कूलों को यह दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि एक कक्षा में 24 से ज्यादा छात्रों को नहीं बैठने दिया जाए.
- सभी परीक्षा केंद्रों पर 11:30 बजे से लेकर 12:30 बजे के बीच में प्रश्न पत्र को पहुंचा दिया जाएगा, जबकि जोनल सेंटर पर 6:00 से 7:00 के बीच में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को पहुंचा दिया जाएगा.
- परीक्षा के लिए निर्धारित समय का ठीक ढंग से पालन करवाना शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी.
- किसी भी छात्र और छात्राओं को निर्धारित समय से पहले उत्तर पुस्तिका जमा करने नहीं दिया जाएगा.
- किसी भी स्कूल परीक्षा केंद्र द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः One Nation, One Election: 'BJP संवैधानिक ढांचा पर कर रही आक्रमण', अब एक देश-एक चुनाव को लेकर AAP मैदान में