Delhi News: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब सर्दियों की छुट्टियों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की एक्स्ट्रा क्लासेज लगेंगी. 1 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान, 10 दिनों की एक्स्ट्रा (रेमेडियल) क्लासेस आयोजित की जाएंगी.


नई कवायद से पढ़ाई में कमजोर बच्चों को वार्षिक और बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी होने की उम्मीद है. शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रेमेडियल क्लासेज में 9वीं और 11वीं के छात्रों को हर दिन इंग्लिश, साइंस और मैथ्स पढ़ना अनिवार्य होगा.


10-12वीं के छात्रों को रिवीजन और प्री बोर्ड क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने पर फोकस करना होगा. शिक्षकों से कहा गया है कि सब्जेक्ट वाइज छात्रों को बोर्ड पेपर सही से हल करने का तरीका भी बताएं. निदेशालय ने सभी स्कूलों को रेमेडियल क्लासेस के लिए टाइम टेबल बनाने का निर्देश दिया है. प्रिंसिपल को टाइम टेबल की एक कॉपी डीईओ (जोन) के पास जमा कराना होगा. आदेश के मुताबिक, रेमेडियल का हर पीरियड कम से कम 1 घंटे का होगा. छात्र सर्दी की छुट्टियों में रेमेडियल क्लासेज को अटेंड करके सिलेबस पूरा कर सकेंगे.


छात्रों के लिए स्कूली ड्रेस अनिवार्य 


रेमेडियल क्लासेस के दौरान छात्रों को स्कूली ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा. वहीं, गेस्ट टीचर या कॉन्ट्रैक्ट टीचर भी रेमेडियल क्लास में पढ़ा सकेंगे. डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लासेज अलग-अलग विंग में लगेंगी. जगह की कमी होने पर इवनिंग शिफ्ट वाले स्कूलों के एचओएस संबंधित डीडीई (जिला) से सलाह लेकर शाम का समय तय कर सकते हैं. शिक्षा निदेशालय फैसला छात्रों को शैक्षिक रूप से मजबूत बनाने और बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगा. आदेश में स्कूलों को सहूलियत के हिसाब से भी फैसला लेने की अनुमति दी गई है. 


रेमेडियल क्लासेस की विशेषताएं


9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को इंग्लिश, साइंस और मैथ विषयों पर विशेष ध्यान 


10वीं से 12वीं के छात्रों को रिवीजन और प्री बोर्ड क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने पर फोकस


टीचर्स छात्रों को बोर्ड पेपर सही से हल करने का तरीका भी बताएंगे


ये भी पढ़ें-


गोपाल राय ने बाबरपुर में किया 'ओपन बारात घर' का उद्घाटन, दिल्ली के विकास पर क्या बोले मंत्री?