Delhi Government Schools To Have Library In Class: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूल (Government School) के बच्चों को जल्द ही एक नई सुविधा मिलने वाली है. यहां के कुछ स्कूलों को पायलट स्कीम के तहत क्लासरूम में ही लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी. उन्हें लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने के लिए खास पुस्तकालय नहीं जाना होगा बल्कि उनके क्लास में ही लाइब्रेरी होगी. दिल्ली के दस स्कूलों (Delhi Government Schools) को इस योजना के क्रियान्यवन के लिए चुना गया है. इस योजना का नाम कक्षा पुस्तकालय परियोजना है. इसे लेकर डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन (DoE Delhi) ने  पुस्कालय शाखा को सर्कुलर जारी कर दिया है.


फिलहाल इन क्लासेस के लिए है ये सुविधा –
इस योजना को फिलहाल क्लास 6 से 8 तक के लिए लागू किया जा रहा है. इसका ऐम ये है कि इन कक्षाओं में पढ़ाई को इंट्रेस्टिंग और गुणत्तापूर्ण बनाया जा सके. लाइब्रेरी क्लास में होने से बच्चों की इस ओर रुझान बढ़ेगा और वे एक विषय पर गहरी से गहरी जानकारी एकत्रित कर पाएंगे. इसके माध्यम से छात्रों में रीडिंग हैबिट डालने की कोशिश की जाएगी.


हफ्ते में दो दिन होगी क्लास –
इस योजना के लिए जिन स्कूलों को चुना गया है उनमें से कुछ के नाम हैं. तिमारपुर का सर्वोदय बाल विद्यालय, रूप नगर का राजकीय सर्वोदय विद्यालय नंबर चार, मोरी गेट का सर्वोदय विद्यालय नंबर एक आदि. कक्षा पुस्तकालय के लिए सोमवार और गुरुवार को पीरियड आवंटित किए जाएंगे.


कई सालों से चल रहा है व्यवस्था में सुधार का प्रयास –
दिल्ली के सरकारी स्कूलो में साल 2017 से पुस्तकालय व्यवस्था में सुधार का प्रयास चल रहा है. इसके तहत क्लास 6 से 12 के लिए मुख्य लाइब्रेरी, 400 स्कूलों में क्लास 6 से 8 के लिए अलग से विद्यालय पुस्तकालय और प्री प्राइमरी और प्राइमरी में कक्षा पुस्तकालय की सुविधा दी गई थी.


यह भी पढ़ें:
NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन यूपी में निकली बंपर भर्तियां, 5505 पदों के लिए ये है आवेदन की लास्ट डेट 


JNU Physical Classes: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगी फिजिकल क्लासेस, सभी कोर्सेस के लिए लगेंगी कक्षाएं 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI