Delhi Schools Non-Plan Admission 2022: दिल्ली के स्कूलों में नॉन-प्लान एडमिशन के लिए इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा, ऐसा होगा पेपर पैटर्न
Delhi Schools Non Plan Admission: दिल्ली के स्कूलों में क्लास दसवीं और बारहवीं में नॉन-प्लान एडमिशन के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस तारीख को किया जाएगा. जानिए कैसा होगा प्रश्न पत्र का स्वरूप.
Delhi Schools Class 10th & 12th Non Plan Admission Entrance Exam Date: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) में नॉन-प्लान एडमिशन के तहत दाखिला (Delhi Government School Non-Plan Admission) लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इस एंट्रेंस एग्जाम (Delhi School Non Plan Admission Entrance Exam 2022) की तारीख साफ हो गई है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास दसवीं और बारहवीं में नॉन-प्लान एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. इस दिन कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) का आयोजन सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे के बीच होगा.
डीओई ने जारी किए निर्देश –
इस संबंध में डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने दिशा निर्देश सभी स्कूलों के लिए जारी कर दिए हैं. सभी स्कूलों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. यही नहीं 25 जुलाई को परीक्षा के आयोजन के बाद दो दिन बाद यानी 27 जुलाई 2022 के दिन परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
इस दिन से हुई थी आवेदनों की शुरुआत –
बता दें कि दसवीं और बारहवीं में नॉन प्लान एडमिशन के लिए आवेदनों की शुरुआत 25 अप्रैल से हुई थी. ये प्रक्रिया चार मई को खत्म हो गई थी और 08 जुलाई को फिर शुरू की गई. अंतत: कल यानी 19 जुलाई आवेदन करने की अंतिम तारीख थी और अब परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है.
ऐसा होगा प्रश्न-पत्र का स्वरूप –
एडमिशन के लिए सीएटी एग्जाम की समयावधि दो घंटे की होगी. इसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. दसवीं के पेपर में पांच विषयों हिंदी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथ्स से 20-20 अंक के प्रश्न आएंगे. जबकि बारहवीं में स्ट्रीम के अनुसार 25-25 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. कैंडिडेट पास तब माना जाएगा जब सभी विषयों में अलग-अलग और कुल कम से कम 33 प्रतिशत अंक ला पाएगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI