Delhi Schools EWS Admissions 2022 Last Date Extended: दिल्ली के स्कूलों (Delhi School Admission) में अपने बच्चे के एडमिशन की इच्छा रखने वाले अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है. यहां के स्कूलों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी (Delhi Schools EWS Admissions) के छात्रों के लिए एडमिशन लेने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है. अब नर्सरी, केजी और क्लास वन में एडमिशन के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के पैरेंट्स 24 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जून 2022 थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक बार फिर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों के लिए दाखिले की अंतिम आगे बढ़ाकर उन्हें राहत पहुंचायी है.


क्या कहना है अधिकारियों का –


इस बारे में शिक्षा उप निदेशक योगेश पाल सिंह ने कहा, ‘प्रवेश स्तर की कक्षाओं में ईडब्ल्यूएस और वंचित समूह (डीजी) के सफल उम्मीदवारों के दाखिले की अंतिम तिथि एक बार फिर 24 जून तक बढ़ा दी गई है.’


आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) श्रेणी के तहत दिल्ली के निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला 29 मार्च से शुरू हुआ था.


क्या है नियम -


शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं यानी नर्सरी, केजी और कक्षा एक में 25 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के छात्रों के लिए आरक्षित हैं.


कौन आता है इस श्रेणी में -


ईडब्ल्यूएस के दायरे में वे बच्चे आते हैं, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है. वहीं, डीजी श्रेणी में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), गैर-क्रीमी लेयर, अनाथ, ट्रांसजेंडर और एचआईवी से संक्रमित बच्चे शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई, जानिए जरूरी तारीखें


AIIMS Bilaspur Bharti 2022: BECIL ने एम्स बिलासपुर के लिए कई पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI