Delhi School News: पंजाब (Punjab) के बाद अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भी प्राइवेट स्कूलों (Delhi Private Schools) पर सख्ती बरतने का फैसला किया है. अब दिल्ली के प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स को किसी खास शॉप से बच्चों की यूनिफॉर्म, जूते, कॉपी-किताबें आदि स्कूल का कोई भी सामान लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते. अभिभावक जहां से चाहें खरीदारी कर सकते हैं. स्कूलों द्वारा जिन दुकानों से टाइअप है, उनके सामान खरीदना जरूरी नहीं है. कुछ दिनों पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने भी पंजाब के प्राइवेट स्कूलों (Punjab Private Schools) के लिए ये नियम निकाला था. अब यही नियम दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने ये घोषणा की.


अभिभावकों की दी जाएगी सूची –


ये ऑर्डर पास करते समय दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने साफ किया कि प्राइवेट स्कूलों को यूनिफॉर्म, कॉपी-किताबें, स्टेशनरी के दूसरे सामान आदि की पूरी लिस्ट पैरेंट्स को देनी होगी. साथ ही ये भी बताना होगा कि ये सामान किन-किन जगहों से खरीदा जा सकता है. किसी खास दुकान पर अभिभावकों को नहीं भेजा जा सकता. सूची मिलने के बाद पैरेंट्स जहां से चाहें अपनी जरूरत, सहूलियत और जेब के हिसाब से स्कूल के सामान की खरीदारी कर सकते हैं.


क्या कहना है सरकार का –


इस बारे में दिल्ली सरकार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, ‘दिल्ली में निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल या तो सोसायटी या ट्रस्ट द्वारा एक धर्मार्थ संगठन के रूप में बिना लाभ के नुकसान के आधार पर चलाए जाते हैं, इस प्रकार किसी भी स्कूल गतिविधि में लाभ और व्यावसायीकरण की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.’


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्ट विभाग में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, एक लाख तक होगी सैलरी 


IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे में काउंसलिंग की मदद लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी, पिछले साल की तुलना में हुआ इतना इजाफा