Delhi News: लंबे समय के बाद छात्र अब स्कूलों में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं, अलग-अलग कक्षाओं के छात्र क्लास रूम में बैठ कर पढ़ रहे हैं. ऐसे में कई बार घर पर अभिभावकों को अपने बच्चों की भी चिंता रहती है, इसी बीच दिल्ली के सभी स्कूलों में एक आधुनिक सेवा शुरू होने जा रही है जिसमें की अभिभावक घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर स्कूल में पढ़ रहे अपने बच्चों को देख सकेंगे. मई महीने से इस व्यवस्था को लेकर स्कूलों में ट्रायल शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद संभवत इसी साल जुलाई से स्कूलों में यह व्यवस्था पूरी तरीके से लागू हो जाएगी.

लोक निर्माण विभाग कर रहा है काम
इस योजना को लेकर लोक निर्माण विभाग काम कर रहा है इसके लिए अभिभावकों का डाटा, सिस्टम में लोड करना भी शुरू कर दिया है, इस योजना को लेकर लोक निर्माण विभाग पिछले 2 सालों से काम कर रहा है, जिसके बाद अब से जल्द ही लागू किया जा सकता है, क्योंकि बीते 2 सालों में कोरोना के कारण इस योजना को लागू करने में थोड़ी देरी हो गई, लेकिन अब इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. इस महीने से स्कूलों में इस योजना को लेकर काम शुरू हो गया है, और ट्रायल पूरा होने के बाद जुलाई महीने से इसे लागू कर दिया जाएगा, जिसके बाद स्कूल में पढ़ रहे अपने बच्चों को अभिभावक अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे.


Bank Holidays In May: मई में 11 दिन होगी बैंक की छुट्टी, जानिए दिल्ली समेत किन शहरों में रहेंगे बंद

उप मुख्यमंत्री ने जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश
लोक निर्माण विभाग में इस योजना को लेकर अब तक 105797 सीसीटीवी कैमरे 574 स्कूलों के भवनों में लगा दिए हैं और अभी 154 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम बचा हुआ है. जल्दी इन स्कूलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही इस योजना को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं, और इस व्यवस्था को जल्द से जल्द स्कूलों में शुरू करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

728 स्कूलों में लगाया गया है कैमरा
बता दें कि दिल्ली सरकार ने साल 2019 में स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया था, और इसके लिए सभी 728 स्कूलों की बिल्डिंगों में 1,46,800 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे, जिसके लिए 597 करोड़ रुपए दिए गए थे. लेकिन महामारी के चलते इस काम में देरी हो गई, और अब फिर से इस योजना को लेकर दिल्ली सरकार ने अपनी कवायद तेज कर दी है, और जल्द से जल्द सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा होने के बाद अभिभावकों के लिए इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. जिसमें कि वह घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर स्कूल में पढ़ रहे अपने बच्चों को देख सकेंगे.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: AAP के तिरंगा शाखा मिशन पर BJP नेता प्रवेश सिंह बोले- केजरीवाल राष्ट्रवाद जानने के लिए RSS शाखाएं जाएं