Delhi School News: दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की ऑफलाइन क्लासेज शुरू लेकिन ये स्कूल अब भी खुलने बाकी
दिल्ली में अभी भी कुछ स्कूल ऐसे हैं जो माता-पिता की सहमति और बच्चों के ट्रांसपोर्टेशन पर काम कर रहे हैं. वहीं इसे कैसे मैनेज किया जाए इसको लेकर प्लानिंग कर रहे हैं.
Delhi School News: दिल्ली में आज से स्कूलों एक बार फिर से रौनक दिखाई दी. क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चों को आज से ऑफलाइन क्लासेज लेने की इजाजत मिल गई है. वहीं कई स्कूल ऐसे हैं जो अभी भी खुलने बाकी है. इन स्कूलों के बच्चों को अपनी ऑफलाइन क्लासेज का बेसब्री से इंतजार है.
'ट्रांसपोर्टेशन देना फिलहाल मुश्किल'
दरअसल दिल्ली में अभी भी कुछ स्कूल ऐसे हैं जो माता-पिता की सहमति और बच्चों के ट्रांसपोर्टेशन पर काम कर रहे हैं. वहीं इसे कैसे मैनेज किया जाए इसको लेकर प्लानिंग कर रहे हैं. एक प्राइवेट स्कूल के प्रीसिंपल का कहना है कि फिलहाल बच्चों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा देना मुश्किल है. हम दो दिन में इसको लेकर योजना बना लेंगे.
50 फीसदी की भी सीमा नहीं
वहीं केंद्र सरकार ने अपनी गाइडलाइन में स्टूडेंट्स को ऑफलाइन क्लास लेने के लिए माता-पिता की सहमति की अनिवार्यता को हटा दिया है और इसे राज्यों पर छोड़ा है. वहीं दिल्ली सरकार ने इसे जारी रखने का फैसला किया है. इसके अलावा 50 फीसदी स्टूडेंट्स की संख्या की भी कोई सीमा नहीं है. स्कूल अपने बुनियादी ढांचे के आधार पर छात्रों की संख्या तय करने के लिए आजाद हैं ताकि कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके.
ये भी पढ़ें
Delhi School Re-Open: दिल्ली में खुले स्कूल, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर भगवान से लगाई यह गुहार
Corona New Cases: कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 83876 नए मामले, 895 लोगों की मौत