Delhi School of Open Learning To Conduct These Exam Again: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Exams 2022) में आजकल रेग्यूलर और स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (DU School Of Open Learning Exams 2022) के सेमेस्टर एग्जाम्स (DU SOL Semester Exams 2022) चल रहे हैं. ये एग्जाम्स चौथे और छठे सेमेस्टर के लिए आयोजित किए जा रहे हैं. इसी बीच एक दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में आयी तकनीकी खराबी के कारण बहुत से छात्रों की परीक्षा छूट गई. ऐसे छात्रों को दिल्ली स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (DU SOL Re-Exams) फिर से परीक्षा में बैठने का मौका देगा. यानी इन छात्रों के लिए ये छूटी परीक्षा फिर से आयोजित करायी जाएगी.
दो साल बाद हो रही हैं ऑफलाइन परीक्षाएं –
बता दें कि महामारी के कारण दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Exams 20220 में ऑनलाइन परीक्षाएं (DU Online Exams 2022) ही आयोजित की जा रही थी. करीब दो साल बाद ऐसा हो रहा है कि डीयू में ऑफलाइन एग्जाम्स (Delhi University Offline Exams 2022) कराए जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो में आयी तकनीकी खामी के कारण सुबह मेट्रो नहीं चल पायी. इस वजह से बहुत से छात्रों की परीक्षा छूट गई.
ऐसे छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका –
एसओएल एडमिनिस्ट्रेशन ने तय किया है कि ऐसे छात्रों को एग्जाम देने का दूसरा मौका दिया जाएगा. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख साफ नहीं हुई है पर जल्दी ही नई तारीखें जारी होंगी. इस बारे में यूनिवर्सिटी ने नोटिस भी जारी किया है. ऐसे स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ये पेपर भी होगा दोबारा –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसओएल बीकॉम ऑनर्स का एक पेप दो जून के दिन आयोजित हुआ था. इस पेपर को लेकर छात्रों ने शिकायत की थी कि उन्हें पेपर हल करने के लिए बहुत कम समय दिया गया. केवल एक घंटे का समय पेपर के लिए दिया गया था. ये पेपर दोबारा आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
UP Board Result 2022 Live: कब आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां पढ़ें हर अपडेट
AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI