Delhi School Pre Board Exam 2022: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होंगी. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने यह जानकारी दी है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी छात्र को परीक्षा पूरी होने से पहले उत्तर पुस्तिका जमा करने नहीं दी जाएगी और एक कक्षा में केवल 24 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि प्रत्येक कक्षा में एक निरीक्षक हो. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक सुबह की पाली के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से अपराह्न साढ़े 12 बजे तक और शाम की पाली के लिए अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. स्कूलों को जोनल वितरण केंद्रों से प्रश्नपत्र लेने होंगे. इसके अलावा जिला उप शिक्षा अधिकारियों को सीलबंद प्रश्नपत्र लेने देरी से पहुंचने या पेपर जल्दी खोलने की मांग करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: AAP प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर लहराने का वीडियो हुआ था वायरल
स्कूलों में वितरित किए जाएंगे अप्रयुक्त प्रश्नपत्र
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार प्री बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद छात्रों के अभ्यास के लिए अप्रयुक्त प्रश्नपत्र स्कूलों में वितरित किए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को दसवीं और बारहवीं की एलओसी फॉर्म में एडिट करने का मौका दिया है. स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैडिडेंट्स डेटा फॉर्म में निर्धारित समय में करेक्शन कर लें. डेटा में सुधार की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2022 तय की गई है. आपको बता दें कि अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएंगे.