Delhi School Open: कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने छठी क्‍लास से सभी स्‍कूलों को तत्‍काल प्रभाव से खोलने की इजाजत दी थी. इससके बाद दिल्‍ली सरकार ने शनिवार से 5वीं क्‍लास से ऊपर के सभी स्‍कूल खोलने जा रही है. स्कूलों के सभी सीनियर छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों के बीच इस जानकारी का नोटिस जारी करते हुए बता दिया गया है. एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने 27 दिसंबर से प्राइमरी (5वीं तक के ) स्कूल भी खोलने की इजाजत दे दी है. 

प्रदूषण में सुधार के संकेत
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण इमरजेंसी निर्णय लिए गए थे. सरकार ने स्कूलों, इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी को बंद कर दिया था. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 13  दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण की स्तिथि गंभीर हो गई थी, उसमें अब काफी सुधार दिख रहा है. पॉल्यूशन का स्तर का स्तर 250 से 300 की रेंज में घट बढ़ रहा है. अगले 14,15,16 तारीख को प्रदूषण बढ़ने का संकेत दिख रहा है. लेकिन 16 के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार की संभावना देखी जा रही है. आने वाले दिनों में प्रदूषण कम होने की संभावना को देखते हुए स्कूलों खोलने की चर्चा भी गर्म थी. दिल्ली में फिलहाल संवेदनशील इलाके जैसे पूर्वी दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका आनंद विहार, विवेक विहार में फिलहाल रोज प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव होता रहेगा.

600 दिन से बंद है स्कूल
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आरसी जैन के अनुसार स्कूलों को पिछले 600 दिन से बंद रखा गया है, जो कि बेहद गलत बात है. छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है और शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. स्कूल खोलने की मांग को लेकर एसोसिएशन सरकार के सामने कई बार प्रदर्शन कर चुका है. 


ये भी पढ़ें-


Delhi Air Pollution: अभी भी जहरीली बनी हुई है दिल्ली की हवा, जानिए कितना है AQI


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितनी मिली राहत? जानिए यहां