School Reopened in Delhi: दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सभी विद्यालयों में करीब 2 साल बाद फिर से रौनक लौट आई है. 14 फरवरी से सभी विद्यालयों को छात्रों के लिए खोल दिया गया है. लंबे समय बाद छात्र स्कूल जाने से काफी उत्साहित हैं. निगम के सभी विद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बच्चों का स्वागत करने के लिए स्कूलों को सजाया भी गया है.


स्कूलों में सुंदर पेंटिंग बनाई गई हैं और छात्रों के लिए आकर्षक बोर्ड भी तैयार किए गए हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों ने प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण किया और छात्रों का स्कूल में फूल से स्वागत किया. सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों ने स्कूलों में तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने शिक्षक और प्रिंसिपल के साथ चर्चा की कि कैसे बच्चों को महामारी से सुरक्षा के साथ स्कूलों में पढ़ाया जाए. स्कूलों में आए छात्रों से कोरोना काल के अनुभवों पर भी बात की. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से एमसीडी के स्कूलों को मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी जैसे सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है. सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्कूल में आने वाले सभी शिक्षक और कर्मचारी वैक्सीनेटेड हों.


स्कूल में छात्रों को सिखाए जा रहे कोरोना प्रोटोकॉल के नियम


स्कूलों में आ रहे छात्रों के लिए प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजर, मास्क आदि का प्रबंध किया गया है. इसके साथ ही सभी विद्यालयों में शिक्षक और प्रिंसिपल सुनिश्चित कर रहे हैं कि छात्र पूरी तरीके से स्वस्थ हों. स्कूल में सभी छात्रों को मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, उचित दूरी का पालन करना भी सिखाया जा रहा है. अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों के अस्वस्थ या सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर स्कूल ना भेजकर तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में ऑनलाइन मोड पर भी कक्षाओं को जारी रखा गया है. स्कूल आने में असमर्थ छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लेने की सुविधा दी गई है. 


Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर कर्नाटक HC में कल फिर होगी सुनवाई, वकील बोले- धर्म के कारण मुस्लिम छात्राओं से हो रहा भेदभाव


Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन संकट को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तैयार किया कंट्रोल रूम, जारी हुए हेल्पलाइन नंबर