(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi School Reopening: राजधानी दिल्ली में दीवाली के बाद खुल सकते हैं कक्षा 6th से 8th तक के स्कूल
Delhi School Reopening: दिल्ली में एक बार फिर कक्षा छह से आठ तक के स्कूल दीवाली के बाद खोले जा सकते हैं. डीडीएमए ने 50 फीसदी की क्षमता के साथ फिर से स्कूल खोलने का सुझाव दिया है.
Delhi School Reopening: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से गठित एक समिति ने दिल्ली में कक्षा छह से आठ तक के लिए 50 फीसदी की क्षमता के साथ फिर से स्कूल खोलने का सुझाव दिया है. डीडीएमए की बैठक के अनुसार, प्राधिकरण ने कहा कि कक्षा नौ से 12 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार में वृद्धि की कोई घटना सामने नहीं आई.
दिल्ली में कक्षा छह से आठ को फिर से स्कूल खोलने का सुझाव
मंगलवार को सार्वजनिक की जानकारी के मुताबिक, समिति ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक विस्तृत योजना और मानक संचालन प्रक्रिया बनाई है. समिति ने कहा कि सीनियर कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत तक बढ़ी है और लगभग 95 फीसदी शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों ने कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवा लिया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए डीडीएमए की 25वीं बैठक 29 सितंबर को बुलाई गई थी. बैठक की अध्यक्षता उप राज्यपाल अनिल बैजल ने की.
त्योहारी मौसम के बाद स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला
उन्होंने कहा कि कक्षा छह से आठ के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय त्योहारी मौसम के बाद लिया जाएगा. बैठक में मौजूद शिक्षा निदेशक ने कहा, “कक्षा नौ से 12 तक के लिए स्कूलों को दोबारा खोलने से दिल्ली में कोविड-19 के स्थानीय प्रसार में वृद्धि की कोई घटना सामने नहीं आई. स्कूलों में बच्चों की भौतिक उपस्थिति (80 प्रतिशत तक) बढ़ी है.” उन्होंने बताया कि स्कूलों के 95 फीसदी शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को वैक्सीन के डोज लग चुके हैं और स्कूलों में कोविड से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.
शिक्षा निदेशक ने बैठक में कहा, “संयुक्त समिति ने सुझाव दिया था कि एक अक्टूबर से कक्षा छह से आठ के स्कूल खोल दिए जाएं और उपस्थिति स्वैच्छिक तथा माता पिता की अनुमति से ही होनी चाहिए. स्कूलों में 50 प्रतिशत बच्चों को ही बुलाया जाना चाहिए.” हालांकि, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सदस्य कृष्ण वत्स का विचार था कि कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल 1 अक्टूबर से खोले जाने चाहिए और अन्य के लिए इसे दिवाली के बाद खोला जा सकता है.
Aryan Khan Drugs Case: क्या Aryan Khan को मिल सकती है बेल? बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई