देश में कोरोना वायरस महामारी के घटते मामलों के बीच आज से राजधानी दिल्ली में स्कूल एक बार फिर से खोल दिए गए हैं. इस मौके पर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पश्चिम विनोद नगर में सर्वोदय विद्यालय का जायजा लिया और स्टूडेंट्स से बातचीत की. दिल्ली में आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. हालांकि स्कूल खुलने पर किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.
मनीष सिसोदिया ने जताई खुशी
दिल्ली में स्कूल फिर से खोले जाने पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है, "मुझे खुशी है कि बच्चे फिर से स्कूल में आए हैं. आज पहला दिन है धीरे-धीरे बच्चों और अभिभावकों का भरोसा भी बढ़ेगा, बड़ी मुश्किलों से स्कूल खुले हैं तो सामान्य कक्षाएं भी धीरे-धीरे शुरू होंगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि ऐसा ही रहे और फिर से स्कूल बंद नहीं करने पड़ें."
ऑनलाइन भी चलेंगी क्लासेज
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आज से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल और कॉलेज खुलने के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके से चलाई जाए, जिसका मतलब है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. स्कूल खुलने पर किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. साथ ही स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो. बता दें कि प्रदेश में करीब 98 फीसदी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं.
मास्क पहनना होगा जरूरी
गाइडलाइंस में कहा गया है कि स्कूलों में बच्चे अपने भोजन और किताबों को साझा नहीं करेंगे. साथ ही सभी बच्चों और टीचर्स को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. दिशानिर्देशों में डीडीएमए ने कहा कि दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट के खत्म होने और दूसरी शिफ्ट के शुरू होने के बीच कम से कम एक घंटे का अंतर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें