Delhi Schools Reopening From 14th February For Nursery to Class 8th: दिल्ली (Delhi) में अगले हफ्ते से प्राइमरी क्लासेस के लिए भी स्कूलों को खोल दिया जाएगा. पहले यहां केवल बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोया गया था. लेकिन अब 14 फरवरी से दिल्ली (Delhi Schools Reopening) के नर्सरी से क्लास आठ तक के बच्चे भी ऑफलाइन क्लासेस के लिए स्कूल आ सकेंगे. इस दौरान स्कूलों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, जिसमें सबसे ऊपर है कि जो भी पात्र हैं उन्हें कोरोना की वैक्सीन जरूर लगी हो, तभी वे स्कूल परिसर में प्रवेश कर पाएंगे.


बहुत समय से उठ रही थी स्कूल खोलने की मांग –


कोरोना के कारण देशभर के कई राज्यों में स्कूल बंद किए गए थे लेकिन दिल्ली में कोरोना के अलावा कभी पॉल्यूशन तो कभी ठंड ने खूब स्कूल बंद करवाए. इस बीच अभिभावकों के एक बड़े समूह द्वारा स्कूल खोलने की मांग तेजी से उठ रही थी. अंतत: इस बाबत फैसला आया और सभी नियमों के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं.


बच्चों के लिए मुश्किल होगा नया बदलाव –


छोटे बच्चों के लिए इतने समय बाद स्कूल जाना और कुछ के लिए पहली बार स्कूल जाना आसान नहीं होगा. इस नए बदलाव से निपटने के लिए शिक्षकों को भी अतिरिक्त तैयारी करनी होगी. कई स्कूलों ने इस ओर काम करना भी शुरू कर दिया है. जैसे कि कैसे बच्चों को एक्टिविटीज में बिजी करना है और क्लास में वेंटिलेशन आदि का ध्यान रखना है.


सभी का वैक्सीनेशन है जरूरी –


दिल्ली के नर्सरी से लेकर नौंवी तक के स्कूल 14 फरवरी से इस शर्त पर खोले जाएंगे कि वहां के सभी टीचर्स और स्टाफ वैक्सीनेटेड होने चाहिए. अगर किसी भी टीचर या स्टाफ के वैक्सीन नहीं लगी होगी तो उसे स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके साथ ही सभी शैक्षिक संस्थाओं को बाकी कोविड नियम जैसे मास्क, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन वगैरह का सख्ती से पालन करना होगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Shikshak Bharti 2022: राजस्थान में निकले 32,000 शिक्षक पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


MP Job Alert: मध्य प्रदेश के इस विभाग में निकली वैकेंसी, यहां जानें इन भर्तियों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां