Delhi School Re-opening: जानिए दिल्ली में कब से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल, DDMA ने लिया बड़ा फैसला
Delhi Primary School Reopening Dates: दिल्ली के नर्सरी से लेकर क्लास आठ तक के स्कूलों को खोले जाने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. यहां जानें और कौन से नए नियम हुए हैं लागू.
![Delhi School Re-opening: जानिए दिल्ली में कब से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल, DDMA ने लिया बड़ा फैसला Delhi School reopening for class nursery to 8 from this date as announced by deputy CM manish sisodia know other details Delhi School Re-opening: जानिए दिल्ली में कब से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल, DDMA ने लिया बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/dfc4155e8bc6fca18422665879cdd6ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसौदिया ने घोषणा की है कि यहां की नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. आज दिल्ली में डीडीएमए और दिल्ली सरकार की मीटिंग दोबारा से हुई. इस मीटिंग के बाद कई बड़े फैसले आए हैं उनमें से स्कूलों को खोलने को लेकर भी घोषणा की गई है.
चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल –
- दिल्ली के स्कूल खोले जा रहे हैं लेकिन उन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. यानी सभी क्लासेस के लिए स्कूल एकदम से न खोलकर एक-एक करके खोले जाएंगे.
- इससे स्कूलों में भीड़ कम होगी. सबसे पहले 7 फरवरी से क्लास नौंवी से लेकर बारहवीं तक के स्कूल खुलेंगे.
- इसके बाद नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे.
ऑनलाइन क्लासेस भी रहेंगी जारी –
सात फरवरी से क्लास नौ से बारह के स्कूल खुलेंगे लेकिन इनकी ऑनलाइन क्लासेस भी बंद नहीं की जाएंगी. इस प्रकार जो छात्र जैसे चाहे वैसे माध्यम का चुनाव करके स्कूल ज्वॉइन कर सकता है.
इसी तरह 7 फरवरी से कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट भी नियमों के साथ खोल दिये ज़ायेंगे. इनमें अब ऑनलाइन क्लासेस नहीं होगी.
टीचर्स का वैक्सीनेशन है जरूरी –
दिल्ली के नर्सरी से लेकर नौंवी तक के स्कूल 14 फरवरी से इस शर्त पर खोले जाएंगे कि वहां के सभी टीचर्स वैक्सीनेटेड होने चाहिए. अगर किसी भी टीचर के वैक्सीन नहीं लगी होगी तो उसे स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके साथ ही सभी शैक्षिक संस्थाओं को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)