Delhi: पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना और ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों के मामले में कमी आई है. जिसके बाद देश के कई राज्यों में सोमवार यानी 31 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं. जहां उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड राज्य की सरकारों ने 31 जनवरी से छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया है. वहीं हरियाणा और तमिलनाडु में 1 फरवरी यानी मंगलवार से स्कूलों को खोला जाएगा. लेकिन कभी देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोले जाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है, हालांकि दिल्ली सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है.


क्या अब मास्क भी स्कूल यूनिफार्म का हिस्सा होंगे?
चूंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में स्कूल खुलने के बाद छात्रों को कोरोना से बचाव के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. जिसके तहत सभी बच्चों स्कूल में जाते समय मास्क लगाकर ही जाना होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंस, हैंड सैनिटाइजेशन को लेकर भी एहतियात बरतनी होगी. हालांकि पिछले दिनों भी स्कूल खोलने पर इन सभी नियमों के साथ ही छात्र स्कूलों में जा रहे थे. बिना मास्क के छात्रों को स्कूल में एंट्री नहीं दी जाती है, शिक्षकों की ओर से भी छात्रों को लगातार यही निर्देश दिए जाते रहे हैं कि, वह स्कूल में और क्लास लेते समय मास्क लगाकर रखें. ऐसे में एक सवाल सभी के जहन में आता है कि, क्या मास्क भी अब स्कूल यूनिफार्म का एक हिस्सा हो गया है?


बच्चों में भी बचपन से ही मास्क पहनने की' आदत डालनी होगी
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी डॉ. अजय गंभीर का कहना है कि, "सबसे पहले अमेरिका के Minnesota में कैमिकल और दूसरे रासायनिक गैसों से बचाव के लिए मास्क बनना शुरू हुए थे. जहां पर 3M कंपनी द्वारा हाई क्वालिटी के रेस्पिरेट्री मास्क बनाए गए, उस समय ये मास्क केवल फैक्ट्रियों में ही केमिकल और रसायनिक गैसों से बचाव के लिए अपने चेहरे पर लगाए जाते थे. 


वहीं मौजूदा समय में यह मास्क हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं, ऐसे में हमें अपने बच्चों को भी मास्क लगाने की आदत डालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, "कोरोना संक्रमण के गंभीर लक्षण बच्चों में देखने को नहीं मिलते है, लेकिन ऐसे में हम लापरवाही नहीं बरत सकते." डॉ. अजय ने आगे कहा, "मास्क ही एकमात्र ऐसा उपाय है, जो हर तरीके के संक्रमण से हमें बचाता है, इसीलिए हमें अपने बच्चों में भी बचपन से ही इसकी आदत डालनी चाहिए." इसीलिए हम यह कह सकते हैं कि मास्क भी अब एक तरीके से बच्चों के यूनिफॉर्म का हिस्सा बनते जा रहा है.


पीडियाट्रिशियन एंड पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर गंभीर ने कहा की बच्चों में अच्छी आदतें बचपन से ही डालनी चाहिए और मास्क ना केवल आपको कोरोना से बचाएगा, बल्कि प्रदूषण और कई तरीके के अन्य केमिकल और संक्रमण से भी बचाता है. इसीलिए बच्चों में भी मास्क लगाने की आदत डालनी चाहिए और जब स्कूल खुल रहे हैं, तो अभिभावकों को यह ध्यान रखना होगा कि 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें.


इस संबंध में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉक्टर अरुण गुप्ता का कहना है कि, "मास्क आज के समय में हर किसी के लिए जरूरी है, अब जिस तरीके से शार्ट पैंट पहनते हैं ठीक उसी तरीके से मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है." उन्हों ने आगे कहा, "अपने सभी रोजमर्रा के काम हम कर रहे हैं, ऑफिस जाते समय मास्क लगा रहे हैं, हर एक सेक्टर में लोग अपना काम मास्क लगाकर ही कर रहे हैं. ऐसे में जब स्कूल खुल रहे हैं तो बच्चों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है, अभिभावक अपने बच्चों को जब स्कूल भेजते हैं तो मास्क लगाकर ही भेजें." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "अभी 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन 0-15 आयु वर्ग के जो बच्चे हैं, "उन्हें अभी भी वैक्सीन नहीं लग रही है. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इस आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगाना शुरू करना चाहिए, जिससे कि सभी बच्चे सुरक्षित हो सके."


डॉ अरुण गुप्ता ने कहा कि, "एक बार फिर जब स्कूल खुलने जा रहे हैं तो अभिभावकों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. सबसे पहले अभिभावक अपना वैक्सीनेशन पूरा करें. जिससे कि वह खुद सुरक्षित होने के साथ-साथ घर पर अपने बच्चों को भी सुरक्षित करें, साथ ही उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीन लगाई जा रही है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए. इसके अलावा अभिभावकों को छोटे बच्चों में हाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना, मास्क लगाना जैसे नियमों की आदत डालनी चाहिए, और अगर किसी भी प्रकार का कोई भी लक्षण अभिभावक बच्चों में देखते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें उसे नजरअंदाज ना करें."


यह भी पढ़ें:


Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी, संक्रमण दर भी गिरा, 30 और लोगों की मौत


Delhi-NCR Weather and Pollution: दिल्ली में तेज हवा चलने से बढ़ेगी कंपकंपी, 3 फरवरी से बारिश के आसार, जानें AQI का हाल