Punjab Teachers Took Part In Happiness Classes Of Delhi Government School: पंजाब (Punjab) के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों (Punjab Government School Teacher) ने हाल ही में दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूलों (Delhi Government Schools) का दौरा किया और यहां होने वाली हैप्पीनेस क्लासेस (Delhi Schools Happiness Classes) का हिस्सा बनें. पंजाब से आए शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल में 170 टीचर्स शामिल हैं. इन सभी ने एससीईआरटी (SCERT) डायरेक्टर के नेतृत्व में दिल्ली के स्कूलों का भ्रमण किया और इस दौरान यहां होने वाली हैप्पीनेस क्लासेस और माइंडसेट कोर्स की क्लासेस में भी भागीदारी की.


डिप्टी सीएम से की मुलाकात –
पंजाब स्कूल टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल दौरे के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी मुलाकात की. ये मुलाकात कालका जी के वीर सावरकर सर्वोदय विद्यालय में हुई. इस मीटिंग में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के स्कूलो में आए बदलाव यहां के टीचर्स और प्रिंसिपल्स की मेहनत से ही साकार हुए हैं.


पंजाब के लोगों से लें सीख –
उप मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि दिल्ली के लोगों को पंजाब से सीख लेनी चाहिए और उनके जैसा आंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट विकसित करना चाहिए. उनके मुताबिक पंजाब के लोगों में आंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट बहुत पहले से है और वे तब भी व्यापार करते थे जब सड़क और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी.


दिल्ली के 35 स्कूलों का किया दौरा –
पंजाब सरकार के स्कूल के टीचर्स ने दिल्ली के 35 स्कूलों का दौरा किया. उन्होंने छोटे-छोटे समूहों में बंटकर इन स्कूलों की हैप्पीनेस और माइंडसेट क्लासेस अटेंड की. ये शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल आज यानी 29 जुलाई को होने वाले त्यागराज स्टेडियम के हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में भी शामिल होगा.


यह भी पढ़ें:


UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, ये है नई लास्ट डेट 


JSSC Recruitment 2022: Jharkhand SSC के 900 से अधिक पदों पर आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI