Delhi School Winter Vacation: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से 10वीं-12वीं के स्कूल भी रहेंगे बंद, विंटर वेकेशन का एलान
Delhi School Winter Vacation News: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से अरविंद केजरीवाल सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में विंटर ब्रेक घोषित किया है, जो सभी क्लास के लिए लागू होगा.
Delhi News: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से अरविंद केजरीवाल सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में विंटर ब्रेक घोषित किया है, जो सभी क्लास के लिए लागू होगा. इसका मतलब है कि इस दौरान 10वीं और 12वीं क्लास के स्कूल भी बंद रहेंगे. इस तरह दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. दिल्ली में स्कूल अब 20 नवंबर को खुलेंगे.
दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक होता है, लेकिन इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने विंटर ब्रेक पहले करने का निर्णय लिया है. फिलहाल, दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वीं और 12वीं को छोड़ सभी स्कूलों की क्लास ऑनलाइन चल रही है.
वायु प्रदूषण की वजह से लिया फैसला
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 'विंटर ब्रेक' यानी सर्दियों की छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया है. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सरकार ने समय से पहले सर्दी की छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है. अमूमन ये छुट्टियां दिसंबर-जनवरी में तेज ठंड पड़ने के दौरान दी जाती हैं, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूर्व निर्धारित दिसंबर-जनवरी के विंटर ब्रेक को अभी से घोषित कर दिए गए हैं.
इससे पहले दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े बताते हैं कि बुधवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 452 था. आरके पुरम में यह 433 ओखला में 426, पंजाबी बाग में 460, श्री अरबिंदो मार्ग में 382, शादीपुर में 413 और आईटीओ में 413 के स्तर पर है.
10 नवंबर को हल्की बूंदा-बांदी की संभावना
प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने संबंधित विभागों की उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है. इस बीच टेक्निकल और ऑपरेशनल स्टाफ की एक टीम कनॉट प्लेस स्थित 'स्मॉग टावर' पहुंची हैं. स्मॉग टावर वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए चालू किए जा चुके हैं. मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली में 10 नवंबर को हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. हालांकि फिलहाल इससे भी बहुत अधिक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक 13 नवंबर तक दिल्ली में सुबह धुंध छाई रह सकती है. विशेषज्ञ दिल्ली में प्रदूषण के लिए वाहनों को एक बड़ा कारण मान रहे हैं. अगले सप्ताह से वाहनों के लिए दिल्ली में ऑड इवन व्यवस्था लागू करने का निर्णय भी लिया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि स्कूली छात्रों को वायु प्रदूषण से बचाने के साथ-साथ ऑड इवन समस्या से छात्र प्रभावित न हो इसलिए भी ऐसी स्थिति में स्कूल बंद करने का निर्णय सही है. वाहनों के ऑड ईवन व्यवस्था के दौरान 9 से 18 नवंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. 19 नवंबर को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे.
पहले 10 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का हुआ था फैसला
इससे पहले 5 नवंबर को सरकार ने 5वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था. हालांकि छठी से 12वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं मिला था. उन्हें ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प दिया गया था. 12 नवंबर को दिवाली है. इस दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और अधिक बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूलों में विंटर ब्रेक की छुट्टियां दिसंबर-जनवरी के महीने में होती हैं, लेकिन प्रदूषण के चलते इस बार सरकार ने काफी पहले सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली में दिवाली पर कितने बजे से चलेगी मेट्रो, जानें- कब मिलेगी आखिरी ट्रेन?