Delhi Bomb Threat: 'धुआं-धुआं कर देंगे', दिल्ली के स्कूलों में भेजे गए धमकी भरे ईमेल में क्या क्या है?
Delhi Bomb Threat News: दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में आज सुबह बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं धमकी वाला ईमेल भी सामने आया है, जिसमें लिखा है कि 'सब धुआं-धुआं हो जाएगा.'
![Delhi Bomb Threat: 'धुआं-धुआं कर देंगे', दिल्ली के स्कूलों में भेजे गए धमकी भरे ईमेल में क्या क्या है? Delhi Schools Bomb Threat Email to DPS Sanskriti Mother Mary know what is written Delhi Bomb Threat: 'धुआं-धुआं कर देंगे', दिल्ली के स्कूलों में भेजे गए धमकी भरे ईमेल में क्या क्या है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/641b2b64923da8817001ad212dae72351714539658262367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. स्कूलों में बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इस धमकी भरे ईमेल से कई हाई प्रोफाइल स्कूलों को टारगेट किया गया है. इसके बाद दिल्ली-नोएडा के स्कूल बंद कर दिए गए और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया. वहीं अब धमकी भरे ईमेल की कॉपी सामने आई है.
इस धमकी भरे ईमेल में द्वारका और नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मैरी और संस्कृति स्कूल के अलावा वसंत कुंज स्थित डीपीएस और साकेत के एमिटी और वारका और अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल को बीसीसी और सीसी में रखा गया था. यह मेल सुबह करीब साढ़े चार बजे भेजा आया है. धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि 'काफिरों के लिए आग का फरमान है, उस जगह से उन लोगों को निकाल दो, जहां से उन्होंने तुम्हें खदेड़ा था.'
ईमेल में क्या-क्या लिखा?
ईमेल में लिखा है कि 'हमारे हाथों में लोहा है, जो दिल को सुकून देता है. हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. हम तुम्हारे गर्दन और चेहरे के चीथड़े कर देंगे. अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में भेज देंगे, जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा. काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग है. काफिर, तुम इसी आग में जलोगे. सब धुआं-धुआं हो जाएगा.'
Some schools have received bomb threats today morning. Students have been evacuated and those premises are being searched by Delhi Police. So far nothing has been found in any of the schools.
— Atishi (@AtishiAAP) May 1, 2024
We are in constant touch with the Police and the schools. Would request parents and…
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी के बाद दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर पैनिक न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला है. हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अभिभावकों और नागरिकों से अपील है कि घबराएं नहीं. जहां भी जरूरत होगी, स्कूल के लोग अभिभावकों से संपर्क करेंगे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)