'हमारे बच्चे बहादुर सेवक हैं’, आखिर दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल सुर्खियों में क्यों है?
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीसरे दिन बम की धमकी वाला ईमेल मिला. शनिवार को जिन स्कूलों को धमकी मिला उनमें DPS आरके पुरम और रेयान इंटरनेशनल स्कूल वसंत कुंज का नाम शामिल है.
Delhi School Bomb Threat Latest News: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज सहित कई और स्कूलों को बम से उड़ाई की धमकी मिलने का क्रम जारी है. इस बीच ईमेल के जरिए भेजे गए चेतावनी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जो अब सुर्खियों में हैं.
एचटी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ओर से ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर तलाशी अभियान जारी है. अभी तक की जांच में स्कूल परिसर से पुलिस टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इन स्कूलों को ग्रुप ईमेल childrenofallah@outlook.com से भेजा गया था. ईमेल पर बैरी अल्लाह के नाम के शख्स के हस्ताक्षरित हैं.
धमकी वाले ईमेल में क्या है?
बम की धमकी वाले ईमेल में लिखा है, "अल्लाह सजा का विरोध करने के वालों के प्रयासों को देख रहा है. ऐसा करने वालों के ये प्रयास व्यर्थ हैं. क्योंकि कोई भी शख्स अल्लाह के न्याय से बच नहीं सकता."
दरअसल, ईमेल कहा गया है कि पैगंबर मुहम्मद अल्लाह के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को दुनिया का 'दुश्मन' घोषित करते हैं. वो समझ रहे है कि उनके फरमान को रोकने की कोशिश कुछ शैतान कर रहे हैं. ऐसा करना व्यर्थ की कवायद है.
ईमेल में लिखा है, "पैगंबर मुहम्मद ने अपने बच्चों को अल्लाह की पवित्र लौ में जलने की क्षमता प्रदान की है." ईमेल में आगे कहा गया है, "शनिवार को जब छात्र वहां (स्कूल) में मौजूद नहीं होंगे, तब स्कूल की इमारतों को गिरा दिया जाएगा. हमारे बम जैकेट को पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद प्राप्त है. वे अपने लक्ष्य में विफल नहीं होंगे. हमारे बच्चे अल्लाह के बहादुर सेवक हैं. वे अपना काम पूरा करेंगे."
शुक्रवार को 30 धमकियों के संबंध में पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने कहा कि फर्जी धमकियों की जांच से पता चला है कि ईमेल देश के बाहर से स्कूलों को भेजे गए हैं. धमकी भरे ईमेल ने अभिभावकों और स्कूल के कर्मचारियों के बीच चिंता पैदा कर दी है.
आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहनता से जांच जारी है. आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इससे पहले सोमवार को भी 44 से अधिक स्कूलों को फर्जी बम धमकियों का निशाना बनाया गया था. इन स्कूलों को scottielanza@gmail.com से ईमेल भेजा गया था.
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मांगा समय