Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम की धमकियां मिलने से अब स्कूल प्रशासन, बच्चे और अभिभावकों के साथ-साथ पुलिस भी परेशान होती दिख रही है. ताजा मामला शुक्रवार (20 दिसंबर) का है, जब द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी एक बार फिर मिली है. डीपीएस की ओर से सुबह करीब 5.15 बजे फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई है. इसके तुरंत बाद फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू की. हालांकि, लंबी जांच के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.
ईमेल का मामला संज्ञान में आने के बाद से स्कूल कैंपस में दिल्ली फायर डिपार्टमेंट, दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड पहुंच गईं. डीपीएस को जब ईमेल के जरिए ये पता लगा कि किसी अज्ञात शख्स ने परिसर में बम होने की धमकी दी है तो तुरंत अभिभावकों को कॉल कर ऑनलाइन क्लास की जानकारी दी गई. यानी आज बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, बल्कि इंटरनेट के जरिए टीचर्स से जुड़ेंगे और पढ़ाई करेंगे.
10 दिन में चौथी बार धमकी का मामला
दिल्ली के स्कूलों में पिछले कुछ महीनों से लगातार बम थ्रेट के ईमेल और मैसेज आ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है, न ही किसी संदिग्ध को पकड़ा गया है. शुक्रवार (20 दिसंबर) को स्कूल को जो धमकी मिली है, ये 10 दिन में चौथी ऐसा मामला है. इससे पहले 17 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के 2 स्कूलों को थ्रेट का ईमेल आया था. दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार में बने एक स्कूल को धमकाया गया था.
वहीं, इससे भी पहले 40 से ज्यादा स्कूलों को एक साथ ऐसा ही मैसेज भेजा गया था. ये 13-14 दिसंबर का मामला है. 9 दिसंबर को भी धमकियां दी गई हैं. ये सभी मेल किसी विदेशी एड्रेस से आते हैं, यानी प्रॉक्सी लगाकर या किसी और तरीके से ऐसे ईमेल किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Rajveer Sisodia: मशहूर यू-ट्यूबर राजवीर सिसोदिया को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्या है आरोप?