Delhi Schools Bomb News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल ब्रांच का कहना है कि स्कूलों में बम की धमकी को लेकर किए गए फर्जी मेल का उद्देश्य बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना था. स्पेशल ब्रांच ने यह बात अपनी एफआईआर में कही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) के करीब 200 स्कूलों में बुधवार को धमकी भरे मेल आए थे. पुलिस का कहना है कि दहशत पैदा कर व्यवस्था को बिगाड़ना ही इस मेल का उद्देश्य था.
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बुधवार को सुबह 5.47 बजे से दोपहर 2.13 बजे तक कई स्कूलों से कम से कम 125 बम की धमकी भरे मेल आए थे. कॉल मिलने के बाद पीसीआर वाहनों को स्कूलों में भेजा गया. साथ ही जिला पुलिस, बीडीएस, एमएसी, स्पेशल सेल और अपराध नियंत्रण कक्ष, डीडीएमए, एनडीआरएफ, फायर सीएटीएस और कई अन्य एजेंसियों को सतर्क किया गया.
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
सूत्र बताते हैं कि इन एजेंसियों की टीमों को स्कूलों तक ले जाने में असुविधा हुई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने व्यापक अभियान चलाते हुए स्कूलों को खाली करा लिया और पूरे शहर में तलाशी ली. ये ईमेल निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करने और जनता को परेशान करने की साजिश के तहत भेजे गए थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 505 (2), 507 और 120 (बी) के तहत दर्ज किया है.
स्कूलों में मच गई अफरा-तफरी
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार को एक ही तरह का धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद तलाशी शुरू की गई. इस बीच एलजी विनय कुमार सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को फोन कर रिपोर्ट मांगी. वहीं, घबराए हुए पेरेंट्स बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए. हालांकि जांच-पड़ताल में स्कूलों में कोई विस्फोटक नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से बाहर पहली बार कैंपेन के लिए पहुंचीं सुनीता केजरीवाल, क्या कुछ बोलीं?