नई दिल्ली: सोमवार यानी 7 फरवरी से दिल्ली में कोरोना से जुड़ी कई और पाबंदियों में छूट मिल गई है. दरअसल शुक्रवार को हुई डीडीएमए (DDMA) की बैठक में दिल्ली में स्कूल-कॉलेज खोले जाने से लेकर, दफ्तरों में स्टाफ बढ़ाने समेत कई पाबंदियों को हटाए जाने का एलान किया गया था. जिसे सोमवार यानी आज से लागू किया जा रहा है.


नाइट कर्फ्यू का समय भी घटा दिया गया है


बता दें कि डीडीएमए की बैठक में नाइट कर्फ्यू का समय भी घटा दिया गया है. अब रात 10:00 बजे की जगह 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. जिसके बाद सोमवार से रेस्टोरेंट भी रात 10:00 बजे की बजाय रात 11:00 बजे तक खुल सकेंगे.


दिल्ली के रेस्टोरेंट मालिक नाइट कर्फ्यू नहीं हटाए जाने से नाराज


हालांकि दिल्ली के रेस्टोरेंट मालिक अभी भी नाइट कर्फ्यू नहीं हटाए जाने को लेकर नाराज हैं उनका कहना है कि इस पूरे कोरोना काल में रेस्टोरेंट्स इंडस्ट्री को बेहद नुकसान हुआ है और अभी भी यह पटरी पर नहीं लौटी है, दिल्ली के रेस्टोरेंट्स अभी 50 फ़ीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलाए जा रहे हैं लेकिन नाइट कर्फ्यू होने के चलते रेस्टोरेंट्स में वह रौनक देखने को नहीं मिल रही है.


रेस्टोरेंट्स मालिक और स्टाफ मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं


 नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ट्रेजरार मनप्रीत सिंह का कहना है की रेस्टोरेंट्स मालिकों से लाइसेंस समेत कई खर्चों को लेकर सरकार पैसा लेती है, लेकिन सबसे ज्यादा पाबंदियां हम लोगों पर ही लगाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल में रेस्टोरेंट्स ज्यादा से ज्यादा समय के लिए बंद रहे हैं जबकि सभी नियमों का पालन करते हुए ही रेस्टोरेंट चलाए जा रहे हैं. इस इंडस्ट्री को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है, लेकिन सरकार मानों हमें कोई राहत देना ही नहीं चाहती है. रेस्टोरेंट में वर्कर्स समेत कई ऐसे लोग काम करते हैं जिनकी रोजी-रोटी चलती है लेकिन सभी लोग इस वक्त काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं.


2 सालों में 6 महीने भी सही से रेस्टोरेंट्स नहीं खुले हैं


उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस के लिए कारोबारियों से एक मोटी फीस ली जाती है, लेकिन पिछले 2 सालों में 6 महीने भी सही से रेस्टोरेंट्स नहीं खुले हैं, उन्होंने कहा कि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू नहीं है, लेकिन दिल्ली में लगातार नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां तक कि कई देशों में भी नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है, लेकिन दिल्ली में सभी पाबंदियां लगी हुई हैं जैसे मानो दिन में कोरोना नहीं होता. उन्होंने कहा कि अधिकतर रेस्टोरेंट्स देर रात तक खुलते हैं लोग दिन भर अपने काम के बाद परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने का समय बिताने के लिए पहुंचते हैं, तब तक रेस्टोरेंट बंद करने का समय हो जाता है ऐसे में कारोबार पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है.


दिल्ली में नाइट कर्फ्यू में एक घंटे कम करने से रेस्टोरेंट्स को नहीं राहत


उन्होंने कहा कि रात 9:00 बजे के बाद ही रेस्टोरेंट का टाइम शुरू होता है लेकिन तभी रेस्टोरेंट्स बंद करने का समय हो जाता है, दिल्ली में भले ही नाइट कर्फ्यू को 1 घंटे के लिए घटा दिया गया है लेकिन रेस्टोरेंट्स के लिए यह किसी भी तरीके की राहत नहीं है.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को मिले 1,410 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की हुई मौत


School Reopening From Today: दिल्ली, बिहार और यूपी में आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, जानें घटते कोरोना केसेस के बीच और किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल