(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: दिल्ली में मंडराया आई फ्लू का खतरा! स्कूली बच्चों में लक्षण दिखने के बाद वापस घर भेजा जा रहा
Delhi Eye Flu Cases: दिल्ली में आई फ्लू के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है. अस्पताल के ओपीडी में कन्जंक्टिवाइटिस के मामले में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ऐसे में सरकारी अस्पताल अलर्ट पर हैं.
Delhi News: मानसून (Monsoon) के मौसम में दिल्ली में भी आई फ्लू (Eye Flu) का खतरा बढ़ने लगा है. बीते तीन-चार दिन से दिल्ली के स्कूली बच्चों में आई फ्लू की शिकायतें सामने आई हैं. औसतन हर दिन ही 10-12 बच्चों में लक्षण दिखने पर उन्हें वापस घर भेजा जा रहा है. दिल्ली में कन्जंक्टिवाइटिस और आंख के अन्य संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली के सेंट मैरी स्कूल की प्रिंसिपल एनी कोशी ने बताया कि कि जो बच्चे आंखों के संक्रमण से पीड़ित हैं, उनमें ज्यादातर कक्षा 4 से 7 तक के बच्चे हैं. हालांकि वे तीन से चार दिनों के भीतर ठीक हो रहे हैं.
स्कूलों द्वारा बच्चों से कहा जा रहा है कि वे तब तक स्कूल न आएं जब तक उनके आंखों का संक्रमण ठीक नहीं हो जाता. उधर, दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने कहा कि संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा भी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, नेत्र रोग विशेषज्ञ साथ में हैंड सैनिटाइज़र रखने की सलाह दे रहे हैं तब जब ओपीडी में कन्जंक्टिवाइटिस के मामले में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
ओपीडी में बढ़े आई फ्लू के 50 प्रतिशत मामले
डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल की नेत्र विशेषज्ञ सोविता रथ ने बताया कि उनकी ओपीडी में कन्जंक्टिवाइटिस के मामले में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. इस बीमारी से विशेषकर बच्चे और किशोर पीड़ित हैं. इसमें आंखें लाल हो जाती हैं, आंखों से पानी आता है और ऐसा लगता है कि आंखों में कोई पदार्थ चला गया हो. डॉक्टर इसके लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कहते हैं और ऐसे वैसे बच्चों को करने के लिए कहा जा रहा है जो स्कूल जाते हैं.
दिल्ली के अस्पताल अलर्ट पर
विशेषज्ञ डॉक्टर यह सलाह देते हैं कि स्कूल जाने वाले सभी बच्चों का टावल अलग होना चाहिए. उनसे अपील की गई है कि वे अपनी आंखों को न छुएं क्योंकि आई फ्लू छूने से फैलता है. उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी के सरकारी अस्पताल आई फ्लू को लेकर अलर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: पीएम मोदी के बयान पर CM केजरीवाल ने पूछा, कहा- 'उनको INDIA से इतनी...'