Delhi School Reopening: दिल्ली में 1 नवंबर से सभी स्कूल खुलेंगे, क्या दिशानिर्देश हैं, पढ़ें पूरी गाइडलाइंस
Delhi School Reopening: दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने का फैसला लिया है. इसी के साथ सरकार ने कई गाइडलाइन्स भी जारी की हैं जिनका पालन करना अनिवार्य किया गया है.
Delhi School Reopening: देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर 2021 से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने का फैसला लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार (27 अक्टूबर) को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे. हालांकि इस दौरान स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.
दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर जारी किए ये दिशा-निर्देश
- किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.
- पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी, यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड में स्टूडेंट्स क्लास ले सकेंगे
- 50 फ़ीसदी से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जाएगा.
- स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो. 98% को पहली डोज़ लग चुकी हो.
- स्कूलों में कोविड- गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है
- फेस-मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
9वीं से 12वीं के स्कूल पहले ही खोल दिए गए थे
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खोले गए थे. स्कूलों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन कर संचालित किया जा रहा है. इस दौरान छात्रं को फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है. हालांकि किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें
Kedarnath Dham: कपाट बंद होने से पहले केदरानाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी, श्रद्धालुओंं ने लिया आनंद
UP Politics: राजा भैया ने कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात, बोले- यूपी में नहीं है पार्टी का कोई वजूद