Delhi Schools First Day Of New Session: दिल्ली (Delhi) में अप्रैल महीने के दौरान सभी क्लासेस के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल (Delhi Schools) एक बार फिर से खुल गए हैं. छात्रों पर एकदम से पढ़ाई का बोझ न पड़े इसलिए नए सत्र यानी 2022-23 में स्कूलों में दो फेज के एक्शन प्लान को लागू किया जाएगा. दरअसल कई छात्र 2 साल के लंबे गैप के बाद स्कूल पहुंचे हैं. ऐसे में शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education, Delhi) का कहना है कि एकदम से पढ़ाई का बोझ डालने के बजाय पहले छात्रों को स्कूल आने की आदत डाली जाए. आज ज्यादातर स्कूलों में नए सत्र का यह पहला दिन रहा.


अब न बंद हों स्कूल -


आज दिल्ली के लगभग सभी स्कूलों में उत्साह का माहौल रहा. सुबह बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए पहुंचे. इस बीच ज्यादातर छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ पढ़ने का एक साधन है जबकि स्कूल आना एक अलग ही अनुभव है. इसलिए अब स्कूल फिर से बंद नहीं होने चाहिए.


ऐसे चलेगा फेज वन का कार्यक्रम -


दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक पहले फेज का कार्यक्रम 10 अप्रैल तक होगा. इसमें स्कूल स्तर पर मिशन बुनियाद से जुड़े शिक्षकों को री-फ्रेशर ट्रेनिंग दी जाएगी. कक्षा तीसरी से 9वीं तक के सभी स्टूडेंट्स का बेसलाइन असेसमेंट होगा. अभिभावकों को मिशन बुनियाद के बारे में बताने और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा.


ऐसा होगा फेज टू का कार्यक्रम -


शिक्षा निदेशालय के मुताबिक फेज दो 11 अप्रैल से 15 जून तक चलेगा. इसमें मिशन बुनियाद और हैप्पीनेस क्लासेस होंगी. फेज 2 के शेड्यूल के अंतर्गत सुबह और जनरल शिफ्ट के स्कूलों में सुबह और इवनिंग शिफ्ट के स्कूलों में शाम को हैप्पीनेस क्लास के लिए 30 मिनट, हिंदी पढ़ने-लिखने के लिए 45 मिनट और बेसिक मैथ के लिए 45 मिनट का समय रहेगा. प्रोग्रेस ट्रैक करने के लिए हर शनिवार को मूल्यांकन होगा.


यह भी पढ़ें:


DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली नौकरियां, आज से शुरू हुए आवेदन 


MP Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में ग्रुप 3 के अंतर्गत निकली बंपर भर्तियां, 3435 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, ये है लास्ट डेट