Delhi Schools Re-opening: दिल्ली के स्कूल खोले जाने पर आज आएगा फैसला, DDMA की मीटिंग में सरकार रखेगी प्रस्ताव
Delhi Schools Re-opening Decision Today: दिल्ली सरकार और डीडीएमए के बीच स्कूल खोले जाने को लेकर आज अहम मीटिंग होगी. मीटिंग के बाद आ सकता है स्कूल खोले जाने का फैसला.
![Delhi Schools Re-opening: दिल्ली के स्कूल खोले जाने पर आज आएगा फैसला, DDMA की मीटिंग में सरकार रखेगी प्रस्ताव Delhi Schools Re-opening to be decided today after the meeting of DDMA with Delhi Government know latest updates Delhi Schools Re-opening: दिल्ली के स्कूल खोले जाने पर आज आएगा फैसला, DDMA की मीटिंग में सरकार रखेगी प्रस्ताव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/d36f7efe2c050c0c46195a9e06347d12_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली सरकार जल्द ही यहां के स्कूलों को खोले जाने की घोषणा कर सकती है. आज डीडीएमए के साथ मीटिंग के बाद इस बाबत फैसला आने की पूरी उम्मीद है. दिल्ली के एजुकेशन मिनिस्टर और डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसौदिया स्कूल खोलने के पक्ष में हैं. हाल ही में अभिभावकों के एक दल ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके स्कूल खोले जाने का आग्रह किया था. शिक्षा मंत्री भी ये मानते हैं कि अब स्कूलों को और बंद करने से छात्रों को लाभ की जगह नुकसान होगा.
दरअसल दिल्ली में कोविड केसेस में गिरावट आई है. इसलिए ये उम्मीद की जा रही है कि यहां के स्कूल खोले जाने के पक्ष में फैसला आ सकता है. दिल्ली सरकार भी इसी पक्ष में है.
क्या कहा शिक्षा मंत्री ने –
इस बारे में जारी ट्वीट में शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ‘मैं अभिभावकों की मांग का समर्थन करता हूं. हमने स्कूल बंद करने का फैसला तब किया जब ये छात्रों के लिए सुरक्षित नहीं था. लेकिन अत्यधिक सावधानी अब हमारे छात्रों को नुकसान पहुंचा रही है. अब अगर स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों की एक पूरी जेनरेशन पीछे छूट जाएगी’.
बच्चों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ हुई है खराब –
पिछले दिनों अभिभावकों के एक दल ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसौदिया से मुलाकात की और उन्हें 1600 अभिभावकों द्वारा साइन किया गया एक ज्ञापन सौंपा जिसमें स्कूल खोलने की मांग की गई थी. अभिभावकों का कहना है कि पिछले दो सालों से लगातार स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों का पढ़ाई का नुकसान तो हुआ ही है साथ ही उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है.
अभिभावकों द्वारा उठाई जा रही इस तरह की मांग के बीच दिल्ली सरकार और डीडीएमए की मीटिंग के बाद स्कूल खोले जाने का फैसला आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)