Delhi Schools News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया था लेकिन कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी CAQM ने छठी क्लास से स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है. इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया है. फिलहाल कल यानी 18 दिसंबर से छठी क्लास से स्कूलों को खोलने का आदेश है. वहीं 27 दिसंबर से 5वीं तक के स्कूलों को भी खोला जाएगा.


स्कूल खोलने को लेकर मिले थे कई अनुरोध


बता दें कि दिल्ली पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण का लेवल थोड़ा कम हुआ है जिसके बाद स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. CAQM को काफी अनुरोध मिले थे. इसमें स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर कई तर्क भी दिए गए थे. 


क्या तर्क दिए गए थे?


पहले तक जो तर्क दिया गया वह यह था कि 2 साल से बच्चे स्कूल नहीं गए हैं, ऐसे इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ने लगा है. जो दूसरा तर्क दिया गया वह ये था कि कनेक्टिविटी की समस्या की वजह से कई बच्चे ऑनलाइन शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं.  इससे उनकी पढ़ाई को नुकसान होता है. लंबे समय से स्कूल बंद होने की वजह से इसका सीधा असर बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके भावनाओं के विकास में भी बाधा बन रही है. इसके साथ ही और भी कई तर्क दिए गए.


Shalimar Bagh Snatching Case: शालीमार बाग मोबाइल स्नैचिंग की वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार


Omicron Cases Increase: दिल्ली, राजस्थान सहित इन 11 राज्यों में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन', जानिए- कहां कितने मामले?