Delhi Primary Schools Covid Guidelines: दिल्ली (Delhi) में आज से नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूल खुल गए हैं. जहां कुछ अभिभावक खुशी से अपने बच्चे भेज रहे हैं, वहीं कुछ अभी भी असमंजस में हैं. चूंकि ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प अभी भी खुला है इसलिए ये अभिभावकों की इच्छा पर है कि वे कौन सा मोड सेलेक्ट करना चाहते हैं. हालांकि सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने (Delhi School Reopening) के लिए जिन गाइलाइंस का पालन अनिवार्य है, जानते हैं उनके बारे में.
बंद करने पड़े थे स्कूल -
दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैलने की वजह से स्कूल फिर से बंद करने पड़ गए थे. हालांकि अब फिर कोरोना के मामलों में गिरावट और राजधानी में सकारात्मकता दर को देखते हुए स्कूल खोले जा रहे है. इसी कड़ी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद 14 फरवरी यानी आज से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर नर्सरी से आठवीं तक कि कक्षाओं तक अपने सभी अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूलों को फिर से पूरी तैयारी के साथ खोल रही है.
कोविड गाइडलाइंस -
कोरोना के मामलो में कमी आने के बाद जहां एक ओर स्कूल खोले तो जा रहे रहे वहीं महामारी के मद्देनज़र स्कूल में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. क्लासेज में बच्चे उचित दूरी पर बैठेंगे, स्कूल में बच्चों को मानसिक रूप से मुक्त और चिंता और तनाव और प्रेरणा से मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, इसके साथ हो बच्चों को खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोने की भी सलाह दी जाएगी.
क्या कहता है एनडीएमसी -
स्कूल खोलने को लेकर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया की नर्सरी और केजी में कई छात्र हैं जो पिछले 2 वर्षों से स्कूल बंद होने के कारण प्रवेश के बाद पहली बार स्कूल आ रहे हैं इसलिए सलाह दी जाती है कि वे स्कूल के माहौल को सभी छात्रों के लिए विशेष रूप से प्राथमिक कक्षाओं जैसे प्ले-वे गतिविधियों, योग, प्रार्थना, माता-पिता के साथ नियमित बातचीत के लिए स्कूल के माहौल को अनुकूल बनाने के लिए साधन और तरीके तैयार करें.
यह भी पढ़ें: