Delhi Schools Opened From Today: दिल्ली में आज से खुले स्कूल, केजरीवाल बोले- भगवान ना करे अब दोबारा स्कूल बंद करने की ज़रूरत पड़े
Delhi Schools Reopened From Today: आज से खुले दिल्ली के नौंवी से बाहरवीं तक के स्कूल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी कहा – अब न बंद हों स्कूल, जानिए डिटेल.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं. फिलहाल नौंवी से बारहवीं तक के स्कूल खोले गए हैं और बड़ी संख्या में आज छात्र-छात्रा स्कूल पहुंचे. इस मौके पर डिप्टी सीएम और स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसौदिया ने पहले दिन छात्रों से मुलाकात की. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल खुलने पर ट्वीट करके खुशी जाहिर की और भगवान से ये प्रार्थना भी की कि अब स्कूल फिर से बंद करने की नौबत न आए. उन्होंने लिखा कि इस महामारी के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से बेचारे बच्चे भी परेशान हो गए. बच्चों को वापस स्कूल में देखकर खुशी हो रही है.
आज से खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल –
दिल्ली में आज से स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं. जहां तक स्कूलों की बात है तो फिलहाल क्लास नौ से बारह के लिए ही स्कूल खोले गए हैं. बाकी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेस ही चल रही हैं.
पहले दिन स्कूल खुलने पर छात्र काफी खुश दिखे और बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे. सरकार ने आज से बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए हैं जिसमें अभिभावकों की सहमति के बाद ही छात्र स्कूल आ सकेंगे.
क्या कहा सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में –
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले दिन बच्चों की स्कूल पहुंचने की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, ‘बच्चों को वापस स्कूल में देखकर बहुत खुशी हो रही है. बच्चे भी बेचारे परेशान हो गए. भगवान न करे अब दोबारा स्कूल बंद करने की जरूरत पड़े.’
यह भी पढ़ें: