Delhi Schools Reopening: दिल्ली में आज से खुल जाएंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, पहले दो हफ्ते इन बातों का रखा जाएगा ध्यान
Delhi Primary School Reopening: दिल्ली में आज से खुल जाएंगे नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल. पहले दो हफ्ते इन बातों का रखा जाएगा खास ध्यान.
Delhi Primary Schools Reopening From Today: दिल्ली (Delhi) में आज नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. यहां की बड़ी कक्षाओं के छात्र पहले ही स्कूल आने लगे थे पर प्राइमरी कक्षा के छात्रों के लिए आज यानी 14 फरवरी की तारीख तय हुई थी. दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने (Delhi School Reopening) के लिए पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं. कोविड गाइडलाइंस के पालन के साथ ही छात्रों को स्कूल में सहज करने के लिए शिक्षकों को अलग से निर्देश दे दिए गए हैं. आइए जानते हैं कैसी है दिल्ली के स्कूलों की तैयारी.
छोटे बच्चों के लिए मुश्किल का समय है –
छोटे बच्चों के लिए ये समय कठिन होगा इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है और इसलिए उन्हें सहज बनाने के लिए स्कूलों में विशेष तैयारियां की गई हैं. बच्चे करीब दो साल बाद स्कूल आ रहे हैं. ऐसे में कम उम्र के छात्रों के लिए इतने समय बाद माहौल का बदलना, घर से दूर जाना आदि परेशान करने वाला हो सकता है. इसी बिंदु को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में पहले दो हफ्ते बच्चों की इमोशनल और मेंटल वेलनेस पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए तमाम तरह की एक्टिविटीज करायी जाएंगी.
जिन छात्रों का है पहला दिन –
ऐसे भी कई छात्र हैं जिनका आज स्कूल का पहला दिन होगा. ऐसे में डर, घबराहट और संकोच स्वाभाविक है. इस कंडीशन में शिक्षकों के ऊपर ये अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी कि वे बच्चे को नये माहौल में एडजस्ट करने में सहायता करें और पढ़ाई पर बाद में आएं. दिल्ली सरकार ने इस बाबत सभी स्कूलों को निर्देश दे दिए हैं. दरअसल इतने लंबे समय स्कूल बंद रहने का सबसे अधिक प्रभाव छोटे बच्चों पर पड़ा है.
ऐसे में उनके तनाव और डर को कम करने के लिए दिल्ली में खास माइंडफुलनेस और हैप्पीनेस क्लासेस चलेंगी. बच्चों में आए पढ़ाई के गैप को भरने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएंगे. पहले दो हफ्ते बच्चों के सहज बनाने पर ही लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: