Delhi Schools News: राजधानी दिल्ली में आज सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए हैं. डेढ़ साल बाद स्कूल आ कर बच्चे जहां खुश हैं, वहीं अभिभावकों में चिंता है. स्कूलों ने तैयारी पूरी की है ताकि बच्चे सुरक्षित ढंग से पढ़ाई कर पाएं. सोशल डिस्टेंस के साथ साथ थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है.


इसके साथ ही कक्षाओं के अंदर बच्चों को अलग अलग सीट पर बैठकर पढ़ाया जाएगा. स्कूलों ने मेडिकल रूम की भी व्यवस्था की है ताकि अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब हो जाये तो उसे बाकी बच्चों से दूर निरीक्षण में रखा जा सके. 


आज लगभग डेढ़ साल बाद पहली बार स्कूल आयी पहली क्लास की छात्रा उर्वी बताती हैं कि स्कूल आकर अच्छा लग रहा है. घरवालों ने समझाया है कि लंच शेयर नहीं करना और मास्क लगा कर रखना है. कक्षा 3 के छात्र श्याम बताते हैं कि सैनिटाइजर रखा है और मास्क भी पूरे टाइम लगाए रखूंगा. 


बच्चे एक तरफ जहां खुश हैं वहीं दूसरी तरफ मां बाप चिंतित हैं कि कहीं बच्चे कोरोना की चपेट में ना आ जाएं. मां-पिता का कहना है कि स्कूल ने व्यवस्था पूरी की है लेकिन बच्चे कई बार इकठ्ठे खेलने लगते हैं. खाना शेयर करते हैं. ऐसे में कोरोना फैलने का डर है.


Dengue Cases in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, अब तक 6 की हुई मौत, 1500 से ज्यादा मामले दर्ज


Delhi News: दिल्ली में मुहल्ले की सड़कों पर गाड़ी की स्पीड लिमिट क्या तय है, यहां जानें