Delhi: दिल्ली के शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी खत्म, नौकरी पर वापस आने के आदेश, जानें और क्या कहा शिक्षा निदेशालय ने
Delhi Teachers News: दिल्ली के शिक्षकों की कोराना ड्यूटी खत्म कर दी गई है और उन्हें स्कूल वापस बुला लिया गया है. आदेश न मानने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई.
![Delhi: दिल्ली के शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी खत्म, नौकरी पर वापस आने के आदेश, जानें और क्या कहा शिक्षा निदेशालय ने Delhi Schools Reopening news Education department delhi new orders for corona duty teachers DDMA News Delhi: दिल्ली के शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी खत्म, नौकरी पर वापस आने के आदेश, जानें और क्या कहा शिक्षा निदेशालय ने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/8204e1fbad9cb7e5d98e35dbd5bd3207_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Teachers Covid Duty Ends: दिल्ली के शिक्षकों (Delhi Teachers) की कोविड ड्यूटी (Delhi Teachers Covid Duty) अंतत: खत्म कर दी गई है और उन्हें वापस स्कूल ज्वॉइन करने का आदेश दे दिया गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा निदेशालय (Delhi Education Department) ने इस बाबत आदेश पारित कर दिया है. पिछले दो साल से कोविड ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को अब स्कूल वापस बुला लिया गया है. दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ने से इन शिक्षकों को स्कूलों में शिक्षण का कार्य छोड़कर कोविड ड्यूटी के लिए भेज दिया गया था.
दो साल से थे कोविड ड्यूटी पर -
बार-बार कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर आने से ये शिक्षक स्कूल वापस नहीं बुलाए जा रहे थे लेकिन अब कोरोना नियंत्रित होने के बाद इन्हें वापस स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए कह दिया गया है. इस बारे में शिक्षा निदेशालय (Education Department) का कहना है कि डीडीएमए (DDMA) की बैठक के बाद दिल्ली से सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है. आज यानी सोमवार से दिल्ली को सभी पाबंदियों से मुक्त किया जा रहा है. इसी को देखते हुए शिक्षकों भी अपने मूल स्कूलों में आज से रिपोर्ट करना है.
रिपोर्ट नहीं करेंगे तो होगी कार्रवाई –
इस बाबत ये भी साफ किया गया है कि जो शिक्षक अपने स्कूलों में रिपोर्ट नहीं करेंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा. इसी क्रम में ये भी साफ किया गया है कि जो शिक्षक डीडीएमए के मुख्यालय में तैनात हैं, उन्हें अगले आदेश तक वहीं तैनात रहना है.
दरअसल पूरी क्षमता से स्कूल खुलने के बाद अब शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही है इसलिए उन्हें काम पर वापस आने के आदेश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)